
सिरोही जिले के फुलाबाई खेड़ा में रहस्यमयी बीमारी से चार दिन में 7 बच्चों की मौत से गांव में मातम के बीच दहशत पसरी है। चिकित्सा और स्वास्थ्य विभाग की जांच टीमें मासूमों की मौत की सटीक वजह जानने में जुटी हैं। टीमों ने गुरुवार को गांव में 250 से ज्यादा घरों का सर्वे किया। घर-घर जाकर 58 बच्चों के खून के सैंपल लिए। उसे जांच के लिए लैब में भेजा गया है।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि बच्चों की मौत वायरल (एक्यूट फेस ऑफ वायरस) की वजह से हुई है। बच्चे तीन दिन से बीमार थे। इसके साथ ही इलाके में दुकानों से आइसक्रीम और कुछ ठंडे पेय पदार्थों के सैंपल लेकर इनके बेचने पर पाबंदी लगा दी गई है। वहीं, पीड़ित परिवार के लोगों का कहना है कि बच्चों को तान, जकड़न आने और खून की उल्टी हुई थी। इसके बाद तबीयत बिगड़ी और उनकी मौत हो गई।