जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

बरेला बाईपास में अजगर को देख राहगीरों की थमी सांस

शिकार करने के बाद बीच रोड पर ही सो गया

Join WhatsApp Group!

जबलपुर यश भारत| बरेला बाईपास में देर रात 15 फीट के अजगर ने लिए राहगीरों की सांस रोक दी| रोड पर भारी भरकम सर्प को देखकर हड़कंप मच गया इसके बाद मौके पर वन विभाग की टीम को सूचना दी गई मौके पर पहुंची टीम ने रोड को खाली किया और सर्प को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दियाl दरअसल अजगर ने किसी वन्य जीव का शिकार किया था और बीच रोड पर ही सो गया।

जानकारी अनुसार देर रात बरेला बाईपास पर अजगर ने दोनों ओर से जाम लगा दिया जो किसी का शिकार करके आया था भारी भरकम सर्प को देखकर राहगीर भयभीत हो गए इसके बाद अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ दिया गया है | गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही डोमिनार रोड पर भी ऐसे ही स्थिति निर्मित हो गई थी जिसके बाद वन विभाग ने बैरिकेडिंग कर दोनों ओर से ट्रैफिक को रोक दिया था उसके बाद ब मुश्किल सर्प को रेस्क्यू किया था। गनीमत यह रही कि इस दौरान किसी प्रकार की अप्रिय स्थिति निर्मित नहीं हुई।

Related Articles

Back to top button