सडक़ हादसे में घायल युवक ने की खुदकुशी

सडक़ हादसे में घायल युवक ने की खुदकुशी
-मर्ग कायम कर जांच में जुटी पुलिस
भोपाल, यशभारत। कमला नगर इलाके में रहने वाले एक युवक ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दो दिन पहले वह एक सडक़ हादसे मेंं घायल हो गया था, वहीं बजरिया थाना क्षेत्र में बीमारी से परेशान अधेड़ व्यक्ति ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। पुलिस ने दोनों ही मामलों में मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
थाना पुलिस के मुताबिक गीतांजली कॉम्पलेक्स निवासी विशाल चौहान पुत्र गोविंद सिंह चौहान (24) एमपी नगर में स्थित हर्ष ट्रांसपोर्ट में काम करता था। दो दिन पहले वह सडक़ हादसे में घायल हो गया था। कल उसका दोस्त प्रशांत सेन खाना देने के लिए उसके घर पर गया था। जहां उसने देखा कि विशाल फांसी के फंदे पर झूल रहा है। सूचना मिलने के बाद पहुंंची पुलिस को मृतक के पास से एक सुसाइड नोट मिला है। जिसमें उसने लिखा कि वह अपनी मर्जी से जान दे रहा है, और उस पर किसी का दबाव नहीं है। इधर बजरिया पुलिस ने बताया कि खुशीपुरा निवासी संतोष दोहरे पुत्र दिल्बोले दोहरे (50) प्राइवेट काम करते थे। कल दोपहर उन्होंने घर में साड़ी का फंदा बांध कर फांसी लगा ली थी। घटना के तुरंत बाद परिजन उन्हें बेसुध हालत में अस्पताल लेकर जा रहे थे, जहां रास्ते में उनकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। जांच में सामने आया कि बीमारी से परेशान होकर उन्होंने खुदकुशी की है।
कुंए में डूबी महिला, मौत-
बैरसिया थाना पुलिस ने बताया कि ग्राम मेघरा कलॉ निवासी गिरीजा साहू पति ब्रजेश साहू (32) गृहणी थी। कल सुबह करीब नौ बजे वह खेत पर चारा काटने के लिए गई थी। जहां वह संदिग्ध परिस्थितियों में कुंए में गिरने से उनकी मौत हो गई। कुएं की गहराई ज्यादा होने के कारण महिला पानी में डूब गई थी। पुलिस ने पीएम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।







