भोपालमध्य प्रदेश
मामूली विवाद में युवक पर चाकू से हमला, मामला दर्ज

मामूली विवाद में युवक पर चाकू से हमला, मामला दर्ज
भोपाल, यशभारत। जहांगीराबाद थाना इलाके के बरखेड़ी क्षेत्र में एक मामूली कहासुनी ने हिंसक रूप ले लिया, जिसमें एक युवक पर चाकू से हमला कर घायल कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मारपीट और चाकूबाजी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के अनुसार, बरखेड़ी में पीड़ित गणेश वर्मा का किसी बात को लेकर आकाश मालवीय से विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि आकाश ने तैश में आकर गणेश पर छुरी (चाकू) से हमला कर दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायल गणेश को अस्पताल पहुंचाया और पुलिस को सूचित किया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आकाश मालवीय के खिलाफ मारपीट और चाकूबाजी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।







