जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

यश भारत संपादकीय , प्रधानमंत्री मोदी ने दिया अपने जन्मदिन पर रिटर्न गिफ्ट

सरकार के मुताबिक अगले वर्ष 22 सितम्बर से व्यापारिक रूप से यह पार्क शुरू हो जाएगा

यश भारत संपादकीय , प्रधानमंत्री मोदी ने दिया अपने जन्मदिन पर रिटर्न गिफ्ट

17 सितम्बर 2025 को अपना 75वां जन्मदिन मनाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के धार जिले के भौंसला गांव में ऐतिहासिक दौरा किया। प्रधानमंत्री ने यहां देश के पहले पीएम मेगा इंटेग्रेटेड टेक्सटाइल्स रीजन एंड अपैरल पार्क (पार्क) का शिलान्यास किया, साथ ही अन्य कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं और प्रतिष्ठानों का भी शुभारंभ किया। इस बीच वे स्वदेशी के महत्व को रेखांकित करना न भूले। जनता से भावनात्मक अपील करते हुए उन्होंने कहा – “जो भी सामान आप खरीदें, उसमें भारतियों का पसीना और देश की मिट्टी की सोंधी खुशबू होनी चाहिए। गर्व करें, यह स्वदेशी है।”

इस वक्तव्य का दूरगामी और गहरा अर्थ निकाला जा सकता है। और यदि स्वदेशी की अवधारणा वाले इस वक्तव्य का प्रभाव से यदि भारतीय परिवारों ने आत्मसात कर लिया तो आर्थिक आत्मनिर्भरता की नई सरपट दौड़ शुरू हो सकती है। धार जिले में फैले 2150 एकड़ में विकसित किए जा रहे इस मेगा पार्क से पांच लाख से अधिक लोगों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रोजगार मिलने की उम्मीद है। कपड़ा उद्योग में भारत को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में यह एक बड़ी छलांग साबित होगी। भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा टेक्सटाइल्स और परिधान उत्पादक देश है, लेकिन इस क्षेत्र में 3 लाख करोड़ से अधिक का बाजार अवसर है। इस दृष्टि से यदि धार जिले का यह मेगा टेक्सटाइल्स पार्क पूरी तरह क्रियाशील हो जाता है, तो अधिकतम विदेशी और भारतीय कंपनियों को आकर्षित करने में सक्षम होगा। टेक्सटाइल्स क्षेत्र में भारत का योगदान दुनिया के बाजार में 3.9% है। भारत का कपड़ा उद्योग वर्तमान में लगभग 150 बिलियन डॉलर का है। अनुमान है कि अगले दशक में यह उद्योग 5% से भी अधिक बाजार हिस्सेदारी और 10% की सालाना ग्रोथ रेट के साथ विकसित होकर विश्व बाजार में हिस्सेदारी 5% के करीब पहुंच सकता है।

पीएम मेगा इंटेग्रेटेड टेक्सटाइल्स रीजन एंड अपैरल पीएम मित्र के तहत कुल 7 पार्क स्थापित करने की योजना है। जिसमें धार, मध्य प्रदेश का शिलान्यास किया जा चुका है। इसके अतिरिक्त तिरुपत्तिनालगु के विरुधनगर, के तेलंगाना के गोरगुंडी, कर्नाटक के कलबुर्गी, महाराष्ट्र के हिंगोली, गुजरात के अहमदाबाद, तथा उत्तर प्रदेश के लखनऊ में परियोजनाएं प्रस्तावित और विकास की स्थिति में हैं। इतना ही नहीं बल्कि भारत सरकार का टेक्सटाइल्स हब स्थापित करने का उद्देश्य इस क्षेत्र में भारत की ऐतिहासिक श्रेष्ठता को पुनः स्थापित करना है।

सरकार के मुताबिक अगले वर्ष 22 सितम्बर से व्यापारिक रूप से यह पार्क शुरू हो जाएगा। इससे करोड़ों लोगों को रोजगार मिलेगा। साथ ही, प्रधानमंत्री की ओर से दिए गए ‘खादी से स्वदेशी अपनाने’ का संदेश भी चरितार्थ होता नजर आ रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने स्पष्ट किया कि यह महात्मा गांधी के स्वदेशी आंदोलन की याद दिलाता है, लेकिन आधुनिक युग में आत्मनिर्भर भारत की नई परिकल्पना है।

स्वदेशी का अर्थ आत्मनिर्भर भारत से जोड़ने की कोशिश एक दृष्टिकोण है। भारत आज वैश्विक व्यापार में अपनी हिस्सेदारी लगातार बढ़ा रहा है। यदि घरेलू स्तर पर उत्पादन और खपत को बढ़ावा मिले, तो भारत निश्चित ही विश्व बाजार का नेतृत्व कर सकता है। प्रधानमंत्री मोदी ने जो संदेश अपने जन्मदिन पर देशवासियों को दिया, वह न केवल ऐतिहासिक है बल्कि प्रेरणादायी भी है। उनका कहना था कि आप जो खरीदें, स्थानीय जरूर हो, स्वदेशी उत्पादों का ही हो। यही पूर्णांक है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button