World Cup 2023 Tickets: जानिए अब वर्ल्ड कप के मैचों की टिकट कब और कहाँ मिलेगी जी हाँ, मैच लो लोगो के दिलो दिमाग में छाया हुआ है। अब ईसीसी वनडे विश्व कप 2023 भारत की मेजबानी में 5 अक्टूबर से 19 नवंबर का चलने वाला है। इस टूर्नामेंट में 10 टीमों राउंड रॉबिन के 48 मैच खेलने वाली हैं। ये टूर्नामेंट पूरे 46 दिनों तक चलने वाला है। तो जानिए की आपको वर्ल्ड कप के मैचों की टिकट कब और कहाँ मिलेगी।
Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!World Cup 2023 Tickets: जानिए अब वर्ल्ड कप के मैचों की टिकट कब और कहाँ मिलेगी

इस टूर्नामेंट से पहले टिकट की जानकारी के लिए काफी लोग खुश हो जाते है। इसी बीच खबर आ रही है कि सीसीआई वनडे विश्व कप 2023 के टिकटों की बिक्री का जिम्मा 2 ऑनलाइन टिकटिंग प्लेटफॉर्म/एजेंसियों को देने वाली है। इन दो में बुकमायशो और पेटीएम का नाम शामिल किया गया है। विश्व कप सेमीफाइनल के मुकाबले जो मुंबई के वानखेड़े और कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम पर होने वाले हैं। इसके लिए टिकट Paytm.com पर आपको मिल जाएगी।
World Cup 2023 Tickets: जानिए अब वर्ल्ड कप के मैचों की टिकट कब और कहाँ मिलेगी

इसके साथ ही जो मुकाबले हाई-प्रोफाइल होने वाले हैं। उसके लिए टिकट Bookmyshow.com पर आपको मिल जाएंगी। हाई-प्रोफाइल मैच में भारत-पाकिस्तान का मैच शामिल हैं। आपको बता दे की वेन्यू के आधार पर वर्ल्ड कप 2023 की टिकटों की कीमत 100 से 50,000 रुपये तक हो सकती है साथ ही कुछ समय पहले ही विश्व कप की प्रोमो वीडियो जारी कर दिया गया था।

इसकी टैग लाइन “All it takes is just one day रखी गई है। ये वीडियो काफी ज्यादा मजेदार नजर आ रही है। वीडियो में सभी टीमों के खिलाड़ी नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में हर टीम के दिग्गज खिलाड़ियों की झलक देखने को मिल रही है। इसके साथ अब तक हुए वर्ल्ड कप के कुछ अहम मैचों के भी सीन्स को वीडियो में लिया गया है।
READ ASLO:-
कुलगाम में आतंकियों ने सेना के जवान को अगवा किया : कार में मिले खून के निशान
World Cup 2023 Tickets: जानिए अब वर्ल्ड कप के मैचों की टिकट कब और कहाँ मिलेगी