अरेरा कॉलोनी में महिला से लूट, बाइक सवार 3 बदमाश बैग छीनकर फरार

अरेरा कॉलोनी में महिला से लूट, बाइक सवार 3 बदमाश बैग छीनकर फरार
भोपाल, यशभारत: राजधानी के हबीबगंज थाना क्षेत्र की अरेरा कॉलोनी में गुरुवार रात पैदल जा रही एक महिला के साथ लूट की वारदात सामने आई है। मिली जानकारी के अनुसार, पुष्पा पांडे नाम की महिला गुरुवार रात को अपने काम से जा रही थीं। जैसे ही वह अरेरा कॉलोनी में 12 नंबर के पास पहुंचीं, पीछे से एक बाइक पर सवार होकर तीन बदमाश आए और अचानक उनका हैंडबैग छीन लिया। वारदात को अंजाम देने के बाद तीनों बदमाश मौके से फरार हो गए। महिला के बैग में दो हजार रुपये नगदी और कीमती दस्तावेज थे। लूटपाट का शिकार हुई महिला पुष्पा पांडे ने घर लौटकर पूरी घटना की जानकारी अपने बेटे देवेंद्र नारायण पांडे को दी। इसके बाद देवेंद्र नारायण पांडे ने शुक्रवार रात को हबीबगंज थाने पहुंचकर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई।
पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर लिया है और बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान कर उन्हें जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जा सके।







