ग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
धान उपार्जन केंद्रों की निगरानी के लिये उड़नदस्ता दल गठित:- औचक निरीक्षण करने के निर्देश.

जबलपुर – किसानों से समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के लिये जिले में बनाये गये खरीदी केंद्रों के पर्यवेक्षण एवं मॉनिटरिंग हेतु उड़नदस्ता दल का गठन किया गया है । प्रभारी कलेक्टर श्रीमती जयति सिंह द्वारा इस बारे में आदेश जारी कर उड़नदस्ता दल के सदस्यों को धान खरीदी केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण करने एवं प्रतिवेदन कलेक्टर कार्यालय को प्रस्तुत करने के निर्देश दिये गये हैं । आदेश के मुताबिक उड़नदस्ता दल परियोजना संचालक आत्मा परियोजना डॉ एस के निगम एवं उपसंचालक उद्यानिकी डॉ नेहा पटेल के निर्देशन में कार्य करेंगे । सात सदस्यों के इस उड़नदस्ता दल में कृषि विभाग के अधिकारियों को शामिल किया गया है और उन्हें विकासखण्ड आबंटित किये गये हैं ।