कागजों से कब पटरी पर आयेगी रायपुर की ट्रेन
.रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नई ट्रेन जबलपुर से रायपुर के बीच चलेगी।

कागजों से कब पटरी पर आयेगी रायपुर की ट्रेन
.रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नई ट्रेन जबलपुर से रायपुर के बीच चलेगी।
जबलपुर यशभारत। रेल यात्रियों को बहुत ही जल्द एक बड़ी खुशखबरी मिलने जा रही है जिसमें मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ को जोडऩे वाली जल्द ही एक नई ट्रेन पटरियों पर दौड़ेगी। वहीं दूसरी ओर रेलवे के एक जिम्मेदार अधिकारी ने बताया है कि अभी कोई नोटिफिकेशन नहीं आया है। .रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नई ट्रेन जबलपुर से रायपुर के बीच चलेगी। बता दें कि इससे दोनों शहरों के बीच की दूरी जो कि लगभग 410 किमी है सिर्फ 7 घंटे में तय करेगी। यह ट्रेन चलने से इससे दोनों राज्यों के बीच आवागमन तो आसान होगा ही औद्योगिक विकास को भी बढ़ावा मिलेगा। इस संबंध में यदि रेलवे सूत्रों की माने तो पमरे ने ट्रेन का प्रस्तावित समय-सारिणी रेलवे बोर्ड को भेज दिया है। इस ट्रेन के शुरू होने से दोनों राज्यों को जल्द ही सौगात मिलने वाली है।.इस रूट से गुजरेगी ट्रेन
नई ट्रेन जबलपुर से छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर तक चलेगी। यह ट्रेन गोंदिया होकर जाएगी। जानकारों की मानें तो नई ट्रेन के इस रूट से गुजरने से लोगों के समय की बचत होगी वहीं इससे सिवनी। मंडला और बालाघाट के यात्रियों को विशेष लाभ होगा। इसके अलावा नागपुर जाने वाले यात्रियों को भी आसानी होगी। 7 घंटे में पूरा होगा सफर
जानकारी के मुताबिक पश्चिम मध्य रेलवे ने एक नई ट्रेन का प्रस्तावित समय सारिणी रेलवे बोर्ड को भेज दिया है। यह नई ट्रेन जबलपुर और रायपुर के बीच यात्रा को 7 घंटे में पूरी करेगी। इससे लोगों का समय भी बचेगा और वे अपने काम पर भी जल्दी पहुंचे सकेंगे। उल्लेखनीय है कि यह नई ट्रेन मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के बीच बेहतर संपर्क स्थापित करने में मदद करेगी। इस ट्रेन के चलने से दोनों राज्यों के बीच व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और लोगों को रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे। अभी तक रायपुर दुर्ग जाने के लिए जबलपुर से अमरकंटक एक्सप्रेस ही है लेकिन इसमें स्लीपर और एसी की सीटें काफी पहले बुक करवाने के बाद ही मिलती है।