शीतकॉलीन अवकाश के बाद स्कूल खुले तो बच्चों ने कहा, आज ठंड बहुत है नहीं जाना
सुबह से कड़कडाती ठंड के कारण स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम , छुटटी के आदेश इंतजार रात से होता रहा

जबलपुर, यशभारत। शीतकालीन अवकाश के बाद सोमवार आज से सरकारी सहित प्राइवेट स्कूल खुले तो बच्चों ने स्कूल से जाने इंकार कर दिया। इसका कारण था सुबह कड़कड़ाती ठंड। रविवार रात से सोशल मीडिया पर स्कूलों के अवकाश घोषित होने का इंतजार किया जाता रहा है। सुबह भी कुछ अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल लेट छोड़ने पहंुचे। दरअसल अभिभावक इंतजार कर रहे थे कि ठंड को देखकर जिला प्रशासन ने छुटटी का आदेश जारी कर देगा। इसको लेकर अभिभावकों ने अपने-अपने तरीके से अवकाश को लेकर पता किया परंतु बोर्ड परीक्षाएं नजदीक होने के कारण शिक्षा विभाग ने अवकाश आदेश जारी करने से इंकार कर दिया।
एक से लेकर 5 तक के बच्चों को मिले राहत
अभिभावकों ने जिला प्रशासन से मांग रखी है कि ठंड को देखते हुए कक्षा एक से लेकर 5 तक के विद्यार्थियों को अवकाश दिया जाए। अभिभावकों की माने तो दो-तीन से सुबह जोरदार ठंड पड़ रही है और इतनी ठंड में छोटे बच्चे स्कूल जाने तैयार नहीं होते हैं। दवाब में बच्चों को स्कूल जाने तैयार तो कर लिया जाता है परंतु पूरे समय कक्षा में बैठकर ठंड की वजह से कांपते रहते हैं।
10 वीं औ 12 वीं के बच्चे को न मिले छूटे
कर्मचारी संगठन सहित अभिभावकों की जिला प्रशासन से मांग है कि वह 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों का स्कूल विधिवत समय पर संचालित करें क्योंकि फरवरी माह में बोर्ड एग्जाम है और इस स्थिति में अवकाश देना समझदारी नहीं होगी। हालांकि अभिभावकों ने ये भी मांग रखी है कि जिला प्रशासन ठंड के मौसम में स्कूलों का समय 12 बजे से घोषित कर देगा तो बच्चों को राहत मिलेगी।
जयपुर का आदेश सोशल मीडिया पर वायरल
रविवार की रात सोशल मीडिया पर जयपुर के स्कूल में अवकाश घोषित होने का आदेश वायरल हुआ कुछ अभिभावक समझे कि यह आदेश जबलपुर का है परंतु इस संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी घनश्याम सोनी ने स्पष्ट करते हुए कहा कि जबलपुर जिले में अवकाश संबंधी कोई आदेश जारी नहीं किया गया है, अभिभावक अपने बच्चों को निर्धारित समय पर ही स्कूल छोड़कर आए।