निचले पुलों से उतरा पानी, एक दिन से थमीं बारिश ने दी लोगों को राहत…
बरगी बांध के 11 गेटों से हो रही पानी की निकासी
जबलपुर,यशभारत। बीते 4 दिनों से शहर और ग्रामीण अंचलों में हो रही बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया था लेकिन अब बारिश में आई रूकावट ने ग्रामीण अंचलों के पुल पर उफनाए पानी के स्तर को नीचे कर दिया है। जिससे आवागमन एक बार फिर से कई इलाकों में बहाल हो गया हैं। इसके साथ ही बारिश के रूकने से उन लोगों और विस्थापित परिवारों के सदस्यों को राहत मिली है जिनके घर में बीते दिनों हुई जबर्दस्त बारिश से घरों में पानी भर गया था।
उधर बरगी बांध के 11 गेट खोले गए हैं जहां से 1826 क्यूमेक पानी की निकासी की जा रही है। रविवार सुबह तक नर्मदा तटों से पानी कुछ हद तक तटों के आसपास ही रहा और उपर नहीं आया।
यूपी तरफ डायवर्ट हुई बारिश…
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान जारी करते हुए बताया है कि आने वाले एक-दो दिन में जबलपुर जिले से बारिश का साया दूर होकर यूपी तरफ जाएगा। मतलब जबलपुर में बारिश से लोगों को अब राहत मिलेगी। करीब एक सप्ताह राहत मिलने के बाद बारिश दोबारा फिर से जबलपुर में लौटेगी। मौसम वैज्ञानिक मयंक पांडे ने यशभारत को बताया कि दक्षिणी पश्चिमी हवाओं और मानसून ट्रफ लाइन के कारण बारिश का दौर अब उत्तरप्रदेश की ओर रूख करेगा। मतलब साफ है कि बारिश का कहर अब यूपी की ओर होगा। और जबलपुर जिले में बारिश से लोगों को राहत मिलेगी। विदित हो कि बीते कुछ दिनों से शहर की कई कॉलोनियों और विस्थापितों की झुग्गी-झोपड़ियों में पानी भर गया था जिससे लोगों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ा था।
निचले हिस्सों के पुल से उतरा पानी
सब इंजीनियर, इंचार्ज बाढ़ नियंत्रण आर आर रोहित ने बताया कि गत शनिवार दोपहर करीब 1 बजे से रविवार सुबह 11 बजे तक बरगी बांध के 11 गेट खोले गए हैं। बारिश से कुछ राहत के बाद निचले अंचलों पर स्थित पुल से पानी नीचे उतर गया है। आज सुबह बरगी बांध से 1826 क्यूमेक पानी की निकासी की जा रही है।
नर्मदा तटों पर चाक-चौबंद इंतजाम
ग्वारीघाट, तिलवारा घाट सहित अन्य घाटों में पुलिस और जिला प्रशासन के वालंटियरों द्वारा सुरक्षा के चाक-चौबंद इंतजाम किए गए हैं और यहां आने वाले सभी लोगों को समझाईश दी जा रही है कि वे नर्मदा तट से दूर रहकर ही दर्शन करें।
००००००००००००००००००००
००००००००००००००००००००