वेबसाइट पर नंबर डालते ही अब नहीं मिलेगी वाहन मालिक की जानकारी

परिवहन विभाग ने सुरक्षा कारणों से किया बंद
वाहन सार्थी पोर्टल को किया शुरू
जबलपुर,यशभारत। परिवहन विभाग की वेबसाइट में अभी तक किसी भी वाहन का नंबर डालते ही उसके मालिक का नाम पता आसानी से पता चल जाता था लेकिन अब सुरक्षा कारणों और परिवहन विभाग के सॉफ्टवेयर अपडेशन के बाद इसे बंद कर दिया गया है। मतलब अगर अब परिवहन विभाग की वेबसाइट पर आप किसी भी वाहन का नंबर डालकर उसके मालिक का नाम-पता जानने की कोशिश करेंगे तो वो विफल होगी। जानकारी के अनुसार एमपी ट्रंासपोर्ट वेबसाइट पर परिवहन विभाग का राष्ट्रीय स्तर का एक नया पोर्टल बनाया गया है जिसका नाम वाहन सार्थी है। विदित हो कि पहले कोई भी एमपी ट्रांसपोर्ट की वेबसाइट में किसी भी वाहन नंबर को डालता था तो वह संबंधित वाहन के मालिक का पता आसानी से ले लेता था।
वर्जन-
— परिवहन विभाग का वाहन सार्थी नाम का नया पोर्टल बनाया गया है जिसमें अब सिर्फ परिवहन विभाग के अधिकारी ही आईडी पासवर्ड का उपयोग कर साइट में वाहन नंबर डालकर वाहन स्वामी के बारे में जानकारी ले सकेंगे। इनके अलावा अब और अन्य कोई भी किसी के वाहन नंबर के आधार पर मालिक की जानकारी नहीं ने सकेगा।
–जितेंद्र रघुवंशी आरटीओ।
०००००००००००००