रेलवे टिकट काउंटर पर तोड़फोड़, जांच में जुटी जीआरपी और आरपीएफ
सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है,

रेलवे टिकट काउंटर पर तोड़फोड़, जांच में जुटी जीआरपी और आरपीएफ
सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है,
जबलपुर, यश भारत। रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर स्थित टिकट काउंटर में बीती रात अज्ञात शख्स द्वारा तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। इस घटना से रेलवे संपत्ति को नुकसान पहुंचा है।
घटना की जानकारी मिलते ही शासकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) और रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) मौके पर पहुंच गए और जांच शुरू कर दी। जीआरपी अधिकारियों ने बताया कि टिकट काउंटर पर तोड़फोड़ क्यों की गई, इसका फिलहाल पता नहीं चल पाया है। उन्होंने कहा, घटना के कारणों का अभी खुलासा नहीं हुआ है। सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है, जिससे आरोपी की पहचान हो सके।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि घटना के समय प्लेटफार्म पर ज्यादा भीड़भाड़ नहीं थी। कुछ प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, आरोपी ने बिना किसी स्पष्ट कारण के टिकट विंडो को नुकसान पहुंचाया। अधिकारियों का मानना है कि यह किसी मानसिक रूप से अस्वस्थ व्यक्ति की हरकत हो सकती है, लेकिन अभी कुछ भी स्पष्ट नहीं कहा जा सकता।