बरेला शारदा मंदिर के दो किशोर नर्मदा नदी में डूबे, एक की मौत

जबलपुर, यशभारत। ग्वारीघाट के कालीघाट मंें उस वक्त हड़कंप मच गया जब एक दो किशोर अचानक डूब गए , स्थानीय लोगों व गोताखोरों की मदद से दोनों किशोरों को पानी से बाहर निकाला गया जिसमें एक किशोर की मौत मौके पर हो जबकि दूसरे को मेडिकल अस्पताल में भिजवाया गया। ग्वारीघाट पुलिस ने बताया कि ं काली घाट भटोली में नर्मदा नदी में 2 लड़कों के नहाते समय डूबने की सूचना पर पहुंची पुलिस को ज्ञात हुआ कि सुमित उर्फ कान्हा दुबे उम्र 17 वर्ष एवं तेजेन्द्र सिंह मसराम उम्र 17 वर्ष दोनों निवासी शारदा मंदिर के पास बरेला अपने अन्य 2-3 साथियों के साथ ग्वारीघाट भटौली नहाने आये थे, भटौली कालीघाट के पास नहाते समय तेजेन्द्र सिंह मसराम एवं सुमित दुबे उर्फ कान्हा नर्मदा पानी में बह गये है। गोताखोरों की सहायता से दोनों किशोरों को पानी से निकलवाकर मेडिकल कालेज ले जाया गया जहा डाक्टर ने चौक कर तेजेन्द्र सिंह मसराम एवं सुमित उर्फ कान्हा दुबे को मृत घोषित कर दिया।