पूर्व शिक्षा मंत्री के सूने मकान से दो लाइसेंसी रिवाल्वर समेत 50 लाख की चोरी -अज्ञात चोर ने ताला तोड़ कर दिया वारदात को अंजाम

पूर्व शिक्षा मंत्री के सूने मकान से दो लाइसेंसी रिवाल्वर समेत 50 लाख की चोरी
-अज्ञात चोर ने ताला तोड़ कर दिया वारदात को अंजाम, पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज किया
भोपाल, यशभारत।
मध्य प्रदेश शासन के पूर्व शिक्षा मंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजकुमार पटेल के सूने मकान पर अज्ञात चोरों ने धाबा बोला। अज्ञात चोर मकान का ताला तोड़ कर अंदर दाखिल हुए और अलमारी में रखी दो लाइसेंसी रिवाल्वर, सोने-चांदी के जेवरात, नगदी समेत करीब 50 लाख के माल पर हाथ साफ कर फरार हो गए। वारदात के वक्त वह मां का निधन होने पर अपने पैतृक गांव गए हुए थे। फिलहाल पुलिस अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।
थाना प्रभारी अमित सोनी ने बताया कि मकान नंबर 15, सी-सेक्टर विद्या नगर में रहने वाले राजकुमार पटेल(62) वरिष्ठ कांग्रेस नेता और मप्र शासन के पूर्व शिक्षा मंत्री रहे हैं। वह मूल रूप से बकतरा जिला सीहोर के रहने वाले हैं। कुछ समय पहले उनकी मां का निधन हो गया था। इस कारण वह बीती 12 सितंबर को अपने पैतृक गांव बकतरा गए हुए थे और घर सूना था। कल रात जब वह अपने घर लौटे तो देखा कि गेट के ताले टूटे पड़े हुए हैं। घर के अंदर सामान बिखरा पड़ा था। चेक करने पर पता चला कि अलमारी के लॉक भी टूटे हुए हैं उसमें रखी हुई दो लायसेंसी रिवाल्वर, 50-60 तोला सोने के जेवरारत, दो किलो चांदी और दो से तीन लाख रुपए नकदी समेत करीब 50 लाख का सामान गायब हैं। घटना का पता चलते ही पुलिस के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए थे। जहां एफएसएल टीम के साथ पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया, लेकिन पुलिस को आरोपियों के बारे में कोई अहम सुराग हाथ नहीं लगा है।
कब और कहां से दाखिल हुए चोर?
पुलिस पूर्व मंत्री पटेल के घर में हुए चोरी की वारदात के बाद वारदात का खुलासा करने में लग गई है। पुलिस इस बात का पता लगाने का प्रयास कर रही है कि अज्ञात चोर कब और कहां से घर में दाखिल हुए। कार्नर का मकान होने के कारण पुलिस को अंदेशा है कि चोर मकान की दीवार फांद कर अंदर घुसे और वारदात को अंजाम देने के बाद उसी रास्ते से बाहर निकल गए। हालांकि कांग्रेस नेता के घर में पुलिस को सीसीटीवी कैमरे नहीं मिले हैं। अब पुलिस उनके घर के आसपास के मकानों में लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल रही है।
प्रदेश की कानून व्यवस्था पर सवाल-
कांग्रेस नेता राजकुमार पटेल ने अपने घर हुई वारदात को लेकर प्रदेश और राजधानी में कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था लचर हो चुकी है, जिसके चलते आम आदमी न तो सडक़ पर सुरक्षित न ओर न ही घर पर सुरक्षित है। पुलिस प्रशासन कानून व्यवस्था बनाए रखने में नाकाम साबित हो रही है।






