जबलपुर

काल बनकर दशहत फैला रहे मौत के ट्रांसफॉर्मर . Transformers of death spreading terror by becoming Kaal

 

WhatsApp Icon
Join Youtube Channel

11 2

धनंवतरी नगर, डी सेक्टर, शांति नगर, जसूजा सिटीें में फैला है ये खौफनाक मंजर

यशभारत के कैमरे में कैद चौंकाने वाला नजारा

रहवासियों ने की मांग, जमीन से सटे ट्रांसफॉर्मरों की बढ़ाई जाए ऊंचाई

Untitled 3 copy 8

जबलपुर,यशभारत। एक तरफ तेज बारिश, दूसरी तरफ सड़क पर भरा पानी और ऊपर से मौत का काल बनकर सड़क किनारे बिना ढक्कन के लगे हुए ट्रांसफॉर्मर.. जी हां ये खौफनाक नजारा महाराणा प्रताप वार्ड के धनंवतरी नगर, डी सेक्टर, शांति नगर, जसूजा सिटी इलाकों में इन दिनों देखा जा रहा है। जो कि बेहद चौंकाने वाला है। यशभारत के कैमरे में जो तस्वीरें कैद हुईं उसे देखकर आप भी हैरान हो जाएंगे। क्योंकि एक ओर जहां सड़कों पर पानी भरा है तो वहीं उसी के बाजू से लगे विद्युत ट्रांसफॉर्मर के पास से इंसानों के साथ मवेशी भी गुजर रहे हैं । ये विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही इंसानों के साथ जानवरों की भी जान का दुश्मन बन चुकी है। आलम ये है कि क्षेत्रीय लोग जान बचाकर इस ट्रांसफॉर्मर से दूर होकर निकल रहे हैं।

स्थानीय रहवासियों ने यशभारत को बताया कि उन्हें सबसे ज्यादा उसका डर सताता रहता है कि कहीं उनके मासूम बच्चे खेलते-खेलते उस बिना ढक्कन के ट्रांसफॉर्मर के पास न चले जाएं और एक बड़े हादसे का शिकार हो जाएं। क्षेत्रीय लोगों ने विद्युत विभाग के अधिकारियों से मांग की है कि महाराणा प्रताप वार्ड के जिन-जिन इलाकों में बिना ढक्कर के ट्रांसफॉर्मर लगे हुए हैं उनमें पहले तो ढक्कन लगाए जाएं और साथ ही जमीन से सटे हुए लगे ट्रांसफॉर्मरों की ऊंचाई को बढ़ाया जाए जिससे बड़े हादसे को रोका जाए।

शिकायतों के बाद भी हालात जस की तस

जानकारी के अनुसार क्षेत्रीय पार्षद जीतू कटारे सहित वार्ड की जनता द्वारा विद्युत विभाग के जिम्मेदारों को कई बार अपनी समस्याओं से अवगत कराया जा चुका है लेकिन आज तक हालात जस की तस हैंं। और नतीजा लोग जिंदगी दांव पर लगाकर गुजरने मजबूर हो रहे हैं। मतलब साफ है कि विद्युत विभाग के जिम्मेदारों को इंसानों के साथ जानवरों की जिंदगी से कोई मतलब नहीं है।

— हमारे पास जहां ट्रांसफॉर्मर से जुड़ी कोई भी शिकायत सामने आती है उसमें तत्काल कार्रवाई की जाती है। महाराणा प्रातप वार्ड के कई इलाकों में मुख्यत: बिल्डर और प्लाटिंग करने वालों की कुछ लापरवाही होती है जो ट्रांसफॉर्मर के पास मुरम डालकर एरिया ढंक देते हैं।
—–भूपेंद्र चौरसिया, असिस्टेंट इंजीनियर, बिजली विभाग।
००००००००००००

–हम पिछले 3 साल से प्रयासरत हैं कई बार बिजली विभाग के अधिकारियों को शिकायत भी कर चुके हैं कि हमारे वार्ड के कई इलाकों में बिना ढक्कन के ट्रांसफॉर्मरों में ढक्कन लगाए जाएं और जो ट्रांसफॉर्मर जमीन से सटे हुए हैं उनकी ऊंचाई बढ़ाई जाए। क्योंकि ये किसी दिन बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकता है। बिजली विभाग के अधिकारी लापरवाही रवैया अपनाए हुए हैं।
-जीतू कटारे, पार्षद महाराणा प्रताप वार्ड।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button