जबलपुर यश भारत।फ्लाईओवर के एक्सटेंशन पार्ट की निर्माता कंपनी को निर्माण एजेंसी लोक निर्माण विभाग की ओर से सुस्त काम को लेकर नोटिस थमाए जाने के बावजूद असर नहीं दिख रहा है। यातायात के जानकारों के अनुसार निर्माणाधीन फ्लाईओवर में एक्सटेंशन का पार्ट पूरा होने पर ही शहरवासियों को इसका सही लाभ मिल सकेगा। दमोहनाका चौराहा तक काम पूरा हो जाने पर भी फ्लाईओवर में आगे की ओर यातायात का संचालन संभव नहीं होगा।
नोटिस का नहीं दिख रहा है असर-अवरोधक निर्माण हटाने का काम भी गति नहीं पकड़ रहा है। वाहन रेंग रहे हैं, जाम से बचने के लिए लोगों को उखरी मार्ग या फिर कॉलोनियों की सड़कों से होकर लंबा फेरा लगाना पड़ रहा है। इससे समय भी खराब हो रहा है। हद तो ये कि फ्लाईओवर के एक्सटेंशन पार्ट की निर्माता कंपनी को निर्माण एजेंसी लोक निर्माण विभाग की ओर से सुस्त काम को लेकर नोटिस थमाए जाने के बावजूद असर नहीं दिख रहा है।
पियर्स का काम स्लैब हाइट तक पहुंचा -एक किलोमीटर से कम वाले एक्सटेंशन पार्ट में फ्लाईओवर के निर्माण कार्य में अभी तक पियर्स का काम भी पूरा नहीं हो सका है। दूसरी ओर कटंगा फ्लाईओवर का काम भी इसके साथ ही शुरू हुआ था। उसमें पियर्स का काम स्लैब हाइट तक पहुंच चुका है। वहीं दूसरी तरफ रामानुज विश्वकर्मा, एसडीओ का कहना है कि फ्लाईओवर के एक्सटेंशन पार्ट में निर्माण कार्य धीमी गति से होने को लेकर निर्माण कंपनी को नोटिस दिया गया है। कार्य को गति प्रदान करने हिदायत दी है ।