कल तक धूमधाम, फिर घरों की कु ण्डी खटखटाएंगे

जबलपुर, यशभारत। विधानसभा चुनाव के लिए चुनावी शोर गुल मतदान समाप्ति के 48 घंटे पहले 15 नवम्बर की शाम 6 बजे से थम जाएगा। इसके पूर्व प्रत्याशियों ने वोट मांगने के लिए पूरी ताकत झोंक दी है। शहर की सभी विधानसभा में शोरगुल थमेगा परंतु ऑनलाइन से लेकर घर-घर तक पहुंचकर प्रत्याशियों का जनसंपर्क जारी रहेगा। महज दो दिन बचे प्रचार के लिए प्रत्याशियों ने ऐड़ी-चोटी लगा दी है, अंतिम व्यक्ति तक कैसे पहुंचा जाए इसके लिए सलाहकारों की मदद ली जा रही है। सुबह से लेकर रात तक बैठकों का दौर जारी है।
सोशल मीडिया में तेज हुआ प्रचार
चुनावी शोरगुल भले ही समाप्त हो जाएगा परंतु प्रत्याशी सोशल मीडिया के माध्यम से चुनावी शोरगुल जारी रहेगा। गांव से लेकर लेकर शहर तक नेताओं ने लोगों को व्हाटसएप नंबरों को खंगालना शुरू कर दिया है। मतदाता किसी भी सूरत में उसके पक्ष में आए इसके लिए प्रत्याशियों ने बड़े-बुजुर्गों से भी संपर्क साधना शुरू कर दिया है।
आदेश के उल्लंघन पर कार्रवाई
आयोग ने स्पष्ट किया है कि मतदान समाप्त होने के पूर्व के 48 घंटों के दौरान उम्मीदवारों या राजनीतिक दल जनसाधारण को आकर्षित करने की दृष्टि से किसी संगीत गोष्ठी, नाट्य अभिनय या अन्य मनोरंजन आमोद-प्रमोद का आयोजन करके अथवा आयोजन की व्यवस्था करके निर्वाचन संबंधी मामले का प्रचार नहीं कर सकेगा। इन प्रतिबंधों का उल्लंघन करने पर आयोग ने वैधानिक कार्रवाई की चेतावनी दी है। उसे दो वर्ष के कारावास या जुर्माने की अथवा दोनों की सजा से एक साथ दण्डित किया जा सकेगा।
अब घर-घर जाएंगे प्रत्याशी
चुनाव में प्रचार का शोर कल शाम 5 बजे थम जाएगा। ऐसे में सार्वजनिक सभाओं और जुलूसों पर रोक लग जाएगी। इसके बाद प्रत्याशी अपना डोर-टू-डोर कैम्पेन शरू करेंगे। चुनाव के नजरिये से ये 48 घंटे काफी महत्वपूर्ण होते हैं जब प्रत्याशी जनता के बीच जाता है और सभी के दरवाजे की कुण्डी खटखटाता है और उनसे अपने पक्ष में मतदान की अपील करता है। यह अपील ज्यादातर क्षेत्रों में रातभर चलेगी। वहीं जिला निर्वाचन अधिकारी के अनुसार यदि आर्ष आचार संहिता का उल्लंघन हुआ तो कार्रवाई की जाएगी।
