सरकारी जमीन पर मदरसा बनाने की थी तैयारी, प्रशासन ने तोडा अतिक्रमण
आधारताल थाना क्षेत्र के ग्राम कुदवारी में भर ली गई थी नीव

जबलपुर यश भारत। अमखेरा रोड स्थित ग्राम कुदवारी में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर मदरसे का निर्माण किये जाने की तैयारी थी यहां तक कि अतिक्रमणकारियों के द्वारा बाकायदा नीव भी भरवा ली गई थी। जिसे आज प्रशासन के द्वारा बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। यह पूरी कार्यवाही तहसीलदार के द्वारा जारी किए गए आदेश पर की गई है। कार्यवाही में किसी तरह का व्यवधान उत्पन्न ना हो इसलिए बड़ी संख्या में पुलिस बल भी मौजूद रहा। उल्लेखनीय है कि इस निर्माण कार्य को लेकर हिंदू धर्म सेना भी लंबे समय से विरोध कर हटाने की मांग कर रही थी। तहसीलदार के द्वारा सरकारी जमीन पर से अतिक्रमण हटाने के लिए पूर्व में नोटिस भी जारी किए गए थे लेकिन जब कोई असर नहीं हुआ तो आखिरकार प्रशासन ने इसे हटाने की कार्यवाही की। कार्यवाही शुरू होने के पहले कुछ देर तक कुछ लोगों ने विरोध भी किया लेकिन बाद में कार्यवाही को अंजाम दिया गया। इस कार्यवाही के चलते काफी देर तक हड़कंप की स्थिति भी निर्मित रही।








