इंदौरग्वालियरजबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य

ऐसा कोई जिला नहीं…’ लड़की ने पिस्टल लहराते हुए बनाई रील, पुलिस ने हिरासत में लिया

बिहार के मुजफ्फरपुर में पिस्टल के साथ रील (Instagram reels) बनाने वाली लड़की को पुलिस ने हिरासत में लिया है. पुलिस ने ये कार्रवाई वीडियो वायरल होने के बाद की है. जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसमें डॉयलाग है- ऐसा कोई जिला नहीं, जो मुजफ्फरपुर वालों से हिला नहीं. इसी डॉयलाग पर लड़की हाथ में पिस्टल लहराते हुए रील बना रही है. 

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जब लड़की की ये रील वायरल हुई तो उसकी इंस्टाग्राम आइडी पर जाकर कई लोगों ने मुजफ्फरपुर पुलिस को कमेंट सेक्शन में टैग कर दिया. इसी के साथ पुलिस के सोशल मीडिया ग्रुप में वीडियो को डाल दिया. वीडियो सामने आने के बाद साइबर पुलिस ने मामले की जांच की.

यह रील नगर आयुक्त आवास के पास स्थित सिटी पार्क में बनी बताई जा रही है. आनन-फानन में पुलिस ने छात्रा को इंस्टाग्राम (Instagram) आइडी के आधार पर चिह्नित कर लिया और उसे हिरासत में लेकर पुलिस कार्यालय लेकर पहुंची. एसएसपी राकेश कुमार ने लड़की से रील में इस्तेमाल पिस्टल के बारे में पूछताछ की. पुलिस टीम देर रात तक पिस्टल की बरामदगी में जुटी रही है.

हिरासत में ली गई छात्रा माड़ीपुर इलाके की रहने वाली है. उसके इंस्टाग्राम पर बाइक से स्टंट करने समेत 31 रील अपलोड हैं. जिन पर सैकड़ों लोगों ने कॉमेंट किया है. आइडी पर 1301 फॉलोअर हैं.

मामले को लेकर क्या बोले एसपी सिटी?

इस मामले के संबंध में सिटी एसपी अरविंद प्रताप सिंह ने बताया कि पिस्टल के साथ एक वीडियो वायरल हुआ है. उस वीडियो के आधार पर साइबर टीम ने जांच कर वीडियो में दिख रही लड़की को हिरासत में लेकर पूछताछकी. वीडियो का सत्यापन कराया जा रहा है. पुलिस मामले की कार्रवाई में जुटी है.

Related Articles

Back to top button