एसडीएम-सीएसपी के नेतृत्व में बनाया गया दल रखेगा निगरानी
गैस सिलेंडर की रिफिलिंग करने वालों की अब खैर नहीं...

लोगों की जान से खिलवाड़ कर जगह-जगह फल-फूल रहा है गैस रिफिलिंग का धंधा
कलेक्टर ने कहा- हर हाल में रोका जाएगा अवैध गैस रिफिलिंग का कारोबार
जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है: कलेक्टर
कलेक्टर दीपक सक्सेना ने कहा है कि जिस-जिस कार्य से मानव जीवन को खतरा उत्पन्न होगा उसके खिलाफ जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर रहकर सतत कार्रवाई करेगा। कलेक्टर ने माना है कि जबलपुर के कई मोहल्लों, किराना दुकानों से अवैध रूप से गैस रिफिलिंग का कारोबार स्थानीय लोगों की जान के साथ खिलवाड़ करके फल फूल रहा है। जिस पर कार्यवाही किया जाना सुनिश्ति किया गया है।
गैस एजेंसियों को भी दिए निर्देश
जानकारी के अनुसार कलेक्टर ने शहर की गैस एजेंसियों को भी निर्देश दिए हैं कि वे ऐसे हॉकर और उपभोक्ता को चिह्नित करें जो कि एवरेज से ज्यादा घरेलू गैस सिलेंडर का उपयोग कर रहे हैं।