जबलपुरमध्य प्रदेश

छापेमारी से परेशान व्यापारियों के समर्थन में आगे आए विवेक तन्खा ,शासन प्रशासन तक पहुंचाई बात, पूर्ण सहयोग का आश्वासन मिला

WhatsApp Icon
Join Application

जबलपुर,यश भारत।लोकतंत्र के पर्व चुनाव और रोशनी के महापर्व दीपावली के समय जीएसटी अधिकारियों द्वारा व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी से परेशान व्यापारियों को राज्यसभा सांसद और प्रख्यात अधिवक्ता विवेक कृष्ण तंखा  के प्रयासों से बड़ी राहत हासिल हुई है। अधिवक्ता अभिषेक ध्यानी के मुताबिक रविवार को सराफा स्थित गोरेलाल अग्रवाल धर्मशाला में एक बैठक आयोजित की गई। जिसमें सराफा व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजा सराफ ने बताया कि चुनाव आयोग के अलावा शासन और प्रशासन की ओर से व्यापारियों को यह आश्वासन दिया गया है कि त्यौहार सीजन पर बेवजह उन्हें परेशान नहीं किया जाएगा ।साथ ही व्यापारियों की सुविधा व सुरक्षा का भी ध्यान रखा जायेगा। गौरतलब है कि कुछ दिनों पूर्व जीएसटी अधिकारियों द्वारा व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर छापेमारी की गई थीं। इसके बाद अधिवक्ता अभिषेक ध्यानी के नेतृत्व में सराफा, जबलपुर चेंबर ऑफ कॉमर्स, महाकोशल चेंबर ऑफ कॉमर्स और कैट आदि के पदाधिकारियों बैठक आयोजित की गई थी जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लेकर व्यापारियों ने चुनाव का बहिष्कार करने की चेतावनी दे दी थी। इस मामले में वरिष्ठ अधिवक्ता विवेक तंखा ने व्यापारियों के समर्थन में प्रयास किए। तन्खा ने तत्काल जीएसटी महकमे सहित चुनाव आयोग एवं शासन प्रशासन के अधिकारियों को व्यापारियों को हो रही परेशानियों से अवगत कराया और त्यौहार सीजन में उन्हें परेशान ना करने का निवेदन किया था। वहीं जीएसटी के शीर्ष में बैठे सभी अधिकारियों को मामले की जानकारी देकर चर्चा की और इससे होने वाले नुकसान की ओर ध्यान आकर्षित कराया। अधिवक्ता श्री ध्यानी बताया कि संयुक्त प्रयास रंग लाये हैं। त्यौहार में दुकान, ग्राहकी और बाजार व्यस्तता के बीच छापेमारी की समस्या से मिली राहत से व्यापारियों ने अपने संगठन के सभी सदस्यों और जनप्रतिनिधियों सहित शासन प्रशासन के अफसरों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया है और खुशी जाहिर की है।

Related Articles

Back to top button