आरटीओ की टीम ने बस रोक कर सवारियों से पूछा कितना किराया लिया गया आपसे
बरगी- चरगंवा में वाहनों पर चला आरटीओ का डंडा

जबलपुर यशभारत। आपका क्या नाम है बस के कंडक्टर में आपसे कितना किराया लिया है और कौन सी जगह से बैठकर कहां की यात्रा कर रहे हैं कहीं बस का कंडक्टर आपसे अधिक कराया तो नहीं मांग रहा है उक्त जानकारी आरटीओ की टीम ने जिले के विभिन्न क्षेत्रों में चल रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान बस में सवार यात्रियों से पूछा गया। ऐसा ही नहीं आरटीओ टीम द्वारा बस कंडक्टर को यह भी हिदायत दी की जिस रूट पर जितना कराया निश्चित है उतना ही सवारी से लिया जाए यदि आप नियम के विरुद्ध किराया वसूलते हैं तो आप पर नियमानुसार करवाई की जाएगी। उक्त अभियान आरटीओ जितेंद्र सिंह रघुवंशी के निर्देशन में चलाया जा रहा है।टीम में इस कार्रवाई के दौरान नियम विरुद्ध चल रहे वाहनों पर कड़ी कार्रवाई की गई और हजारों रुपये का राजस्व वसूला गया। चेकिंग अभियान अचानक शुरू होने से वाहन चालकों में हड़कंप की स्थिति बनी रही।
जानकारी के अनुसार आरटीओ अमले ने शहर के बरगी एवं चरगंवा क्षेत्र में पॉइंट लगाकर व्यस्त क्षेत्रों मे मोर्चा संभाला। इस दौरान बिना फिटनेस, बिना परमिट, ओवरलोडिंग, बिना हेलमेट और बगैर सीट बेल्ट चल रहे वाहनों पर जुर्माना ठोका गया। कार्रवाई इतनी सख्त रही कि देखते ही देखते कई वाहन चालक रास्ता बदलकर निकलने का प्रयास करते भी पकड़े गए।
वहीं इस संबंध में आरटीओ जितेंद्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा को ध्यान में रखते हुए समय-समय पर ऐसे अभियान चलाए जाते हैं। इससे न केवल नियम विरुद्ध वाहन संचालन पर अंकुश लगता है, बल्कि यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने में भी मदद मिलती है। वहीं अभियान के दौरान कई वाहन चालकों ने मौके पर ही जुर्माना जमा किया, जबकि कुछ मामलों में चालान बनाए गए।
आरटीओ टीम का यह अभियान अभी आगे भी जारी रहेगा। अचानक हुई इस कार्यवाही से न केवल वाहन चालकों में खौफ का माहौल दिखा बल्कि आमजन ने इसे आवश्यक कदम बताते हुए स्वागत भी किया।
वाहनों के विरुद्ध यह कारवाई की गई
आरटीओ टीम द्वारा पीएसवी चेकिंग के दौरान यह कारवाई की गई। जिसमें परमिट के बिना, फिटनेस -1 बस बिना फिटनेस चालान -2, राजस्व -10000/ -बिना बीमा चालान -1, राजस्व -5000/ -बिना PUCC चालान -1, राजस्व -5000/ -के बिना, राजस्व -2000 के बिना, राजस्व -2000/ -राजस्व -2000/ -राजस्व -2000/ -राजस्व -2000/ -राजस्व -2000/ -राजस्व -2000/ -राजस्व -2000/ -के बिना, Vltd/पैनिक बटन चालान -2, राजस्व -1000 रुपए का राजस्व वसूला गया।







