जब पान वाले को ही लगा दिया चूना , पढ़ें पूरी खबर, जाने क्या है मामला
जबलपुर यश भारत।रानीताल स्थित पान की दुकान पर चोरी का एक अजीबोगरीब मामला सामने आया जहां पर पान की दुकान में पान खाने आए हुए युवक ने धीरे से दुकान का गल्ला साफ कर दिया है इसके बाद दुकान के आसपास चोरी की घटना की चर्चाएं लगातार जोरों पर थी। रानी ताल स्थित एक पान की दुकान पर शाम के समय चोरी की घटना सामने आई है जहां पर दुकान का मालिक अपने काउंटर पर बैठा हुआ था और अचानक पान खाने आए युवक को देखकर उसने कुछ देर दुकान देखने की बात कही और 5 मिनट बाद जब वह अपनी दुकान पर लौटा तो उस युवक द्वारा दुकान का गल्ला साफ कर दिया गया था। उसके द्वारा फटाफट सीसीटीवी फुटेज निकाल कर जब चेक किया गया तो इस युवक द्वारा चोरी करने की घटना का होना पाया गया। हालांकि पुलिस द्वारा जब इस मामले से संबंधित जानकारी ली गई तो पुलिस ने किसी भी प्रकार की कोई शिकायत होने से अभी इनकार किया है। खैर जिसमें भी इस चोरी की घटना को सुना वह पान वाले के लिए यही कहता नजर आया कि “रोज पान वाले ग्राहक को पान में चूना लगाते थे आज पान वाले को किसी ने ग्राहक बनकर चूना लगा दिया”