भोपालमध्य प्रदेश

नगर निगम का नया मुख्यालय तैयार, अगले माह हो सकता है शिफ्ट

तेजी से काम पूरा करने की जारी है कवायद

नगर निगम का नया मुख्यालय तैयार, अगले माह हो सकता है शिफ्ट
तेजी से काम पूरा करने की जारी है कवायद
भोपाल। नगर निगम के तुलसी नगर में बनने वाला नगर निगम का नया भवन बनकर तैयार हो चुका है। भवन के फिनिशिंग का काम अब अंतिम दौर में है। माना जा रहा है कि इसमें कार्यालय अगले माह शुरु हो सकता है। इसको लेकर तैयारी शुरु कर दी गई है। इसे लेकर लगातार नगर निगम कमिश्नर हरेंद्र नारायण और महापौर मालती राय द्वारा निरीक्षण किया जा रहा है। दरअसल, पहले इस माह ही  नगर निगम मुख्यालय को नए भवन में शिफ्टिंग की तैयारी की जा रही थी, लेकिन फिनिशिंग का कुछ काम बाकी रहने की वजह से डेट बढ़ा दी गई है। उल्लेखनीय है कि नगर निगम का नया मुख्यालय बनाने के लिए 22 करोड़ 57 लाख 95 हजार 423 रुपए का अनुमानित खर्च आंका गया था। लेकिन यह राशि बढ़ती गई और करीब 39 करोड़ 91 लाया लाख 35 हजार 47 रुपए की लागत से यह भवन तैयार हो पाया है।

-बेसमेंट सहित दस मंजिल का है भवन: 
बेसमेंट और ग्राउंड फ्लोर के अलावा 8 मंजिल का यह भवन बनकर तैयार है। इसमें सदर मंजिल जैसे 3 ब्लॉक बनाए गए हैं। मुख्य भवन के बीच में ओपन स्पेस है, जिसमें फव्वारा लग रहा है। बीच वाली 8 मंजिला बिल्डिंग 27 मीटर की है व आसपास के दोनों ब्लॉक 4 मंजिला यानी 12 मीटर के तैयार हुए हैं। पूरा कैंपस 4 एकड़ में बनाया गया है।

-अभी 10 जगहों पर लगाता है कार्यालय :
गौरतलब है कि मुख्यालय अभी 10 जगहों पर बंटा है। माता मंदिर, पीएचई दफ्तर, लिंक रोड नंबर 3, आईएसबीटी, न्यू मार्केट, आचार्य नरेंद्रदेव पुस्तकालय, श्यामला हिल्स, शाहपुरा व पुराने शहर के फतेहगढ़ के 4 भवन में निगम के दफ्तर लगते हैं। लोगों को काम के लिए इन भवनों के चक्कर काटना पड़ते हैं। जबकि नगर निगम भोपाल स्थापना के समय से ही सदर मंजिल में था। 2015 में इसे खाली कर दिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button