जबलपुर

घमापुर इलाके में हो रही थी नाबालिग की शादी, जिला प्रशासन की टीम ने पहुंचकर रोकी शादी. Marriage of a minor was taking place in Ghamapur area

Untitled 21 copy 2

WhatsApp Icon Join Youtube Channel

परिजनों से कहा.. बालिग होने के बाद कराएं शादी

जबलपुर,यशभारत। राधाकृष्ण वार्ड घमापुर क्षेत्र स्थित मरघटाई रोड किनारे आयोजित हो रहे नाबालिग लड़की की शादी पर गुरूवार को जिला प्रशासन की टीम ने पहुंचकर रोक लगा दी है। जिला प्रशासन के अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिसकी शादी हो रही थी वो नाबालिग थी जिसके बाद परिजनों से कह दिया गया है कि वो दो साल बाद लड़की का विवाह करें जब वो बालिग हो जाए। जानकारी के अनुसार जानबूझकर नाबालिग की शादी करवाने पर दो साल की सजा व जुर्माने का भी प्रावधान है। उधर नाबालिग के भाई ने पत्रकारों से बताया कि आयोजन में उसके काफी रुपए खर्च भी हो गए हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button