हर हर शंभू के स्वर से गूँज उठीं संगमरमरी वादियाँ
सभी अतिथियों ने दी संस्कृति को नई ऊर्जा

हर हर शंभू के स्वर से गूँज उठीं संगमरमरी वादियाँ
सभी अतिथियों ने दी संस्कृति को नई ऊर्जा
जबलपुर, यश भारत। पुरातत्व एवं संस्कृति परिषद (JATCC) के तत्वावधान में आयोजित नर्मदा महोत्सव 2025 का आयोजन श्रद्धा, संस्कृति और कला के अद्भुत संगम के रूप में संपन्न हुआ। माँ नर्मदा की आराधना, दीप प्रज्वलन और मनमोहक प्रस्तुतियों ने पूरे माहौल को भक्तिमय बना दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुँचे मध्यप्रदेश के परिवहन एवं स्कूल शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने दीप प्रज्वलित कर महोत्सव का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि नर्मदा हमारी सांस्कृतिक धरोहर हैं, इनसे जुड़ा हर आयोजन हमें अपनी जड़ों से जोड़ता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यसभा सांसद सुमित्रा बाल्मीकि ने की, जबकि विशिष्ट अतिथियों के रूप में विधायक संतोष बरकड़े, जिला पंचायत अध्यक्ष आशा गोंटिया, नीरज सिंह, राजकुमार पटेल और रानू तिवारी उपस्थित रहे।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिए। कटनी से आए युवराज सिंह ने शास्त्रीय संगीत से समां बांधा, वहीं कामना नायक एवं समूह ने भरतनाट्यम नृत्य की मोहक प्रस्तुति दी। राजस्थान से आए जवाहर नाथ ग्रुप ने पारंपरिक कालबेलिया लोकनृत्य से दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया, जबकि पुरी से आईं अभिलिप्सा पांडा ने भजन गायन से वातावरण को भक्तिरस में रंग दिया।

इससे पूर्व मध्यप्रदेश कैबिनेट मंत्री राकेश सिंह ने भेड़ाघाट में माँ नर्मदा की पूजा-अर्चना कर महोत्सव का शुभारंभ किया। आयोजकों ने बताया कि नर्मदा महोत्सव का उद्देश्य नर्मदा संस्कृति, लोककला और परंपराओं को नई पीढ़ी तक पहुँचाना है। कार्यक्रम के अगले चरणों में लोकनृत्य, झांकियां और नर्मदा आरती का भव्य आयोजन हुआ







