मनोरंजन

जंगल के राजा शेर और उनकी रानी ने ऐसा रोमांटिक माहौल बनाया, सफारी पर निकले टूरिस्ट देख कर बोले- ‘राजा तुशी तो ग्रेट हो’ 

WhatsApp Icon
Join Yashbharat App

जंगल के राजा शेर और उनकी रानी ने ऐसा रोमांटिक माहौल बनाया, सफारी पर निकले टूरिस्ट देख कर बोले- ‘राजा तुशी तो ग्रेट हो’ जी हाँ, नजारा तो बहुत ही खास था। जिसमे राजा और रानी ने अपने दिल का हाल ही रोमांस के जरिये बया कर दिया है। आपने देखा ही होगा की बहुत से लोग घूमने फिरने जाते ही है अक्सर लोगो को जंगलो में घूमना बहुत ही अच्छा लगता है वहाँ के जानवरो के साथ घूमना फोटोज लेना और भी अच्छा लगता है। साथ ही कुछ जानवरो का ऐसा नजारा देखना तो और भी अच्छा लगता है ऐसा ही कुछ पर्यटकों के एक ग्रुप के साथ हुआ है आइये जानते है पूरी बात क्या है।

जंगल के राजा शेर और उनकी रानी ने ऐसा रोमांटिक माहौल बनाया, सफारी पर निकले टूरिस्ट देख कर बोले- ‘राजा तुशी तो ग्रेट हो’ 

1686119579 0 tiktok
जंगल के राजा शेर और उनकी रानी ने ऐसा रोमांटिक माहौल बनाया, सफारी पर निकले टूरिस्ट देख कर बोले- ‘राजा तुशी तो ग्रेट हो’

डेली स्टार की रिपोर्ट के मुताबिक अफ्रीका में मौजूद सेंगल के बैंडिया रिज़र्व का है। यहां सफारी के लिए बहुत से सैलानी एक गाड़ी में बैठकर आए थे। इसी बीच उनके साथ जो हुआ वो तो देखने लायक ही था। साथ ही लोगो के शेर देखने की तम्मना भी पूरी हो गयी।

जंगल के राजा शेर ने टूरिस्ट की गाड़ी पर किया भरपूर रोमांस

सफारी जीप में बैठकर सैलानियों का एक ग्रुप जा रहा था, जिसमें इबाउ थायु नाम का एक शख्स भी मौजूद था, जिसने इस घटना का वीडियो और तस्वीरें शेयर की हैं। जैसे ही ये ग्रुप आगे की ओर बढ़ा जंगल का राजा शेर और एक शेरनी गाड़ी में बने पिंजरे की छत पर बैठ गए। उन दोनों को नीचे बैठे सैलानियों से ज्यादा फर्क नहीं पड़ रहा था और वे वहीं पर रोमांस करने लगे। डरा-सहमा एक पर्यटक अपनी जगह से उठकर नीचे आने की कोशिश करने लगा तो शेर ने दहाड़कर पिंजरे पर पंजा मारा और वो वापस बैठ गया।

देख माहौल लोगो ने किये रोमांटिक भरे कमेंट

mqdefault 15
जंगल के राजा शेर और उनकी रानी ने ऐसा रोमांटिक माहौल बनाया, सफारी पर निकले टूरिस्ट देख कर बोले- ‘राजा तुशी तो ग्रेट हो’ 

लोगो ने बड़ी मुश्किल से अपनी जान बचाकर आए, वहीं इस वीडियो और तस्वीरों को देखने वाले यूज़र्स ने कमेंट करते हुए कहा कि इन लोगों को पूरा शो देखने को मिला और हमारे पैसे वसूल हो गए। अफ्रीका में जंगल सफारी के दौरान लोगों को ऐसे नज़ारे देखने को मिल जाते हैं। कभी चीता तो कभी तेंदुआ उनकी सफारी में घुस जाता है और इस बार जंगल के राजा ने ही उन्हें सरप्राइज़ कर दिया।

यह भी पढ़े :-

आत्माराम भिड़े की पत्नी है Babita Ji से भी बेहद खूबसूरत, देखते ही लोगों ने कहा भिड़े मास्टर की है मौज ही मौज

CRIME NEWS JABALPUR,घर के छप्पर उतारकर युवक को डंडों से धुना : खोल दिया सिर, एफआईआर

कभी इस एक्टर के प्यार में पागल थी मुनमुन दत्ता, करना चाहती थी शादी लेकिन मारपीट की वजह से टूट गया था रिश्ता,जाने पूरी बात

जंगल के राजा शेर और उनकी रानी ने ऐसा रोमांटिक माहौल बनाया, सफारी पर निकले टूरिस्ट देख कर बोले- ‘राजा तुशी तो ग्रेट हो’ 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button