छैल छबीले का करोड़ों का श्रृंगार , अद्भुत है छटा: 1921 से लगातार मनाया जा रहा महा महोत्सव …..लाखों की संख्या में पहुंचते हैं यहां भक्त

ग्वालियर यश भारत l श्री कृष्णाय वासुदेवाय हरये परमात्मने …. आज पूरे विश्व में भगवान श्री कृष्ण चंद्र का जन्म महा महोत्सव मनाया जा रहा है l सदा श्रृंगार प्रिय और अपने भक्तों को अभय दान देने वाले छैल छबीले राधा कृष्ण का ग्वालियर के गोपाल मंदिर में वर्ष 1921 से लगातार महा महोत्सव मनाया जाता रहा है। यहां की विशेषता यह है कि भगवान राधा कृष्ण को करोड़ों के गने से सिंगर तो होता ही है साथ ही लाखों की संख्या में भक्त यहां उपस्थित होकर भगवान का आशीर्वाद ग्रहण करते हैं ।
श्रीराधा-कृष्ण को 100 करोड़ से ज्यादा की ज्वेलरी पहनाई जाएगी। इन आभूषणों में बेशकीमती रत्न हीरा, पन्ना, माणिक, मोती, पुखराज और नीलम जड़े हैं। ज्वेलरी 150 साल से ज्यादा पुराने सिंधिया रियासतकाल की है।
हर साल एंटीक जेवर को कड़ी सुरक्षा के बीच बैंक लॉकर से निकाला जाता है। इनमें सात लड़ियों का हार, कंगन, बाजूबंद, मोतियों की माला, स्वर्ण मुकुट शामिल हैं। इनकी सुरक्षा के लिए 200 जवान तैनात रहेंगे। 50 से ज्यादा CCTV से भी निगरानी रखी जाएगी।
मंदिर की स्थापना 1921 में सिंधिया रियासत काल में हुई थी यहां आज जन्माष्टमी जन्म महोत्सव के दौरान ढाई से तीन लाख भक्त पहुंचते हैं और दिव्य मा महोत्सव में कृष्ण जन्माष्टमी मनाई जाती हैl