जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य
ज्योतिष विज्ञान की सटीकता एक बार फिर प्रमाणित: यश भारत अरुणोदय पंचाग और ज्योतिषाचार्य पंडित लोकेश व्यास की भविष्यवाणी पुन: सुर्खियों में

जबलपुर, यशभारत। अनिश्चिता के इस दौर में कुछ भी निश्चित नहीं है लेकिन ज्योतिष की प्रमाणिकता बेहद सटीक हांती है व हमेशा सुनाई पड़ती है और समय-समय पर आम जनमानस को इसके अनुभव भी होते रहते हैं । हाल ही में प्रयागराज महाकुंभ में में मची भगदड़ में जो जनहानि हुई। यशभारत अरुणोदय पंचांग में जनवरी पृष्ठ पर मासफल में स्पष्ट शब्दों पर लिखा हुआ है कि किसी धार्मिक क्षेत्र में तनाव अशांति का योग है और गौरतलब है कि महाकुंभ मची भगदड़ में श्रद्धालुओं की मौत से देश में तनावपूर्ण माहौल निर्मित हुआ।
वैसे तो भारत में अनेक पंचांग कैलेंडर प्रकाशित होते हैं लेकिन यश भारत अरुणोदय पंचांग की सटीकता अचरज में डाल देती है क्योंकि ज्योतिष आचार्य पंडित लोकेश व्यास के द्वारा की गई अधिकतम भविष्यवाणी अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय स्तर पर बेहद सटीक साबित हुई है चाहे बांग्लादेश में उथल-पुथल हिंदू अत्याचार की भविष्यवाणी हो यह ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋ षि सनक का समय के पूर्व इस्तीफा देकर चुनाव लड़ना और हार जाने की भविष्यवाणी हो या प्रधान मंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की चमक बरकरार रहने और राहुल गांधी का संघर्ष बने रहने की भविष्यवाणी हो । इसके अलावा मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को देश में उच्च पद की भविष्यवाणी हो या राजकुमारी दिया राजस्थान के उपमुख्यमंत्री के संदर्भ भविष्यवाणी हो ज्योतिषाचार्य पंडित लोकेश व्यास के द्वारा की गई भविष्यवाणी शत प्रतिशत सत्य साबित हुई है । वैसे तो हिंदुस्तान में बहुत सारे ज्योतिष को जानने वाले हुए हैं लेकिन यश भारत अरुणोदय पंचांग के ज्योतिष आचार्य पंडित लोकेश व्यास की भविष्यवाणी उस समय अचरज में डाल देती हैं जब 25 दिसंबर 2022 को जीवन ज्योतिष के विशेष कार्यक्रम में कार्यक्रम के संचालक आशीष शुक्ला जी को उन्होंने बताया था कि 2023 में 9 राज्यों में देश में चुनाव होंगे और कांग्रेस सिर्फ तीन राज्यों में ही जीत पाएगी। 6 महीने पहले इतनी सटीक भविष्यवाणी कर पाना वाकई अचरज की बात है और आगे चलकर कर्नाटक तेलंगाना और हिमाचल में कांग्रेस ने अपनी सरकार बनाई थी। ज्योतिषाचार्य पंडित लोकेश व्यास के द्वारा रूस ,यूक्रेन युद्ध के संबंध में की गई भविष्यवाणी भी सटीकता का परिणाम है इस तरह की अनेक भविष्यवाणी और भी हैं जो यश भारत अरुणोदय पंचाग में सही साबित हो रहीं हैं।