Tata कम्पनी ला रही है 2024 में 3 नई SUVs, तगड़े फीचर्स और बजट के साथ जल्द होगी लॉन्च

हमारे प्रेरणा स्रोत आशीष शुक्ला,
Tata कम्पनी ला रही है 2024 में 3 नई SUVs, तगड़े फीचर्स और बजट के साथ जल्द होगी लॉन्च अभी अगर कोई भी कार खरीदने का सोच रहे हो तो ये खबर आपके लिए अच्छी साबित हो सकती है। भारतीय मार्केट में अभी मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में Hyundai Creta और Kia Seltos का मार्केट बना हुआ है। हर महीने उनके 10000 से ज्यादा यूनिट्स मार्केट में बिक रही हैं। इन दोनों को ध्यान में रखते हुए टाटा ने अपनी नई एसयूवी को पेश करने वाली है। जो आपको निचे देखने को मिलेगी साथ ही इसकी डिटेल्स भी दी गयी है।

New Nissan SUV की कार जिसे डस्टर वाले प्लेटफार्म पर ही बनाया
निशान भारत में अपनी एक नई एसयूवी लाने वाली है। इसे भी डस्टर वाले प्लेटफार्म पर ही बनाया जाएगा। इसके साथ ही यह डस्टर वाले पावरट्रेन यानी कि इंजन को साझा करने वाली है। साथ ही इसमें निशान की कार काफी ज्यादा मजबूत बनाई गयी है। वहीं इसका परफॉर्मेंस अन्य सभी कारों के मुकाबले काफी बेहतरीन बताया जा रहा है। अगर डस्टर जैसी एसयूवी निशान की ओर से आती है जिसमें 5 और 7 सीटर कंफीग्रेशन होगी।

Tata Curvv की ये कार जो मिलेंगी आपको इलेक्ट्रिक वर्जन में
आपको बता दे की Hyundai Creta और Kia Seltos की टक्कर में अब टाटा कर्व एक फ्रेश स्टार्ट होने वाला है। जिसमे 2024 में ही इस कार को पेश किया जा सकता है। इसमें आपको इलेक्ट्रिक वर्जन मिल सकता है। फिलहाल इसके इस मॉडल पर ज्यादा चर्चा की जा रही है। इसमें 1.5 लीटर का टर्बो डीजल इंजन भी दिया जा सकता है। यह टाटा की पहली कार होगी जिसमें खूब डिजाइन नजर आएगी।

नई Renault Duster करेगी सभी हवा टाइट इसमें हाइब्रिड पावर ट्रेन
आपको बता दे की रेनॉल्ट अपनी थर्ड जनरेशन डस्टर को भारत में पेश करने वाली है। जो 2024 के अंत या फिर 2025 से शुरुआत में नजर आ सकती है यह रेनॉल्ट की पहली कार होगी जिसमें हाइब्रिड पावर ट्रेन दिया गया है। इसमें लगा टर्बो इंजन काफी ज्यादा पावर जेनरेट करेगा, इसीलिए अगर आप थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।
यह भी पढ़े :- Mahindra XUV300: Creta और Brezza का घमंड चूर करने आई अब महिंद्रा की धाँसू कार, तगड़े फीचर्स और दमदार इंजन