जबलपुर

दोषी पर करें कार्रवाई निर्दोष का घर कैसे तोड़ दिया: विधायक लखन घनघोरिया

विधायक लखन घनघोरिया ने प्रशासन की पारदर्शिता पर खड़े किए सवाल

विधायक लखन घनघोरिया ने प्रशासन की पारदर्शिता पर खड़े किए सवाल

अधिकारियों पर जमकर बरसे विधायक लखन घनघोरिया

 

जबलपुर,यशभारत। सैफ नगर रद्दी चौकी स्थित मो. शमीम के जब निगम का बुल्डोजर पुलिस प्रशासन के अमले के साथ अतिक्रमण विरोधी कार्रवाई करने पहुंचा तो माहौल गरमा गया। लिहाजा अतिक्रमण दस्ते ने अपनी कार्यवाही तो की लेकिन पूर्व विधानसभा के विधायक लखन घनघोरिया मौके पर पहुंचे और वे इस कार्यवाही से असंतुष्ट नजर आए। कार्यवाही का विरोध करते हुए विधायक लखन घनघोरिया मौके पर मौजूद अधिकारियों पर बरसे और अपना आक्रोश व्यक्त किया। विधायक लखन घनघोरिया का कहना था कि आपने कैसे मकान तोड़ दिया।विधायक का कहना था कि शमीम के बड़े भाई सलीम के घर को प्रशासन ने तोड़ा है।

विधायक लखन घनघोरिया ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान बताया कि खजरी खिरिया विस्फोट के हादसे के जिम्मेदार पर प्रशासन कार्रवाई बिल्कुल करें हमें कोई ऐतराज नहीं है लेकिन किसी निर्दोष के खिलाफ कार्रवाई करे तो उसे बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। विधायक लखन ने कहा कि सैफ नगर रद्दी चौकी स्थित जिस सलीम के मकान को तोड़ा गया है उनका शमीम से पिछले 25 सालों से बातचीत बंद है, दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ अधारताल पुलिस थाना में दर्ज भी कराई हे फिर भी ऐसी कार्रवाई निंदनीय है। विधायक ने स्पष्ट कहा है कि प्रशासन गुंडागर्दी कर रहा है जो कि गलत है। इस दौरान विधायक लखन घनघोरिया ने प्रशासन की पारदर्शिता पर भी सवाल खड़े किए हैं। उधर अधिकारियों का कहना रहा कि मकान के अवैध हिस्से को तोड़ा गया है। बहरहाल पूरी कार्यवाही के दौरान माहौल गरमाया रहा।

परिजनों ने पुलिस पर लगाए आरोप
शमीम के परिजनों का आरोप था कि पुलिस कर्मियों ने कार्यवाही के दौरान उनके साथ अभद्र व्यवहार किया। परिजनों का कहना था कि हम लोग मना करते रहे लेकिन पुलिस नगर निगम का बुल्डोजर मकान के हिस्से में चलवाती रही।
०००००००००००००००

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Youtube Channel