आज रात 2: 25 बजे भारत गौरव ट्रेन का जबलपुर आगमन होगा. विभिन्न धार्मिक स्थलों की कराएगी यात्रा

जबलपुर यशभारत/
इंदौर से चलकर जबलपुर होकर चलने वाली भारत गौरव ट्रेन का आज 16 मई मंगलवार एवं बुधवार की मध्यरात्रि 02:25 बजे जबलपुर आगमन हो रहा है यह ट्रेन 9 दिन में14 कोचों में 550 यात्रियों को लेकर इंदौर से आज मंगलवार को दोपहर से प्रारंभ होगी।
भारत गौरव ट्रेन के संबंध में वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक विश्वरंजन ने बताया कि इंदौर से यह भारत गौरव ट्रेन से रेल यात्रा प्रारंभ हो रही है. जो इंदौर से चलकर यह ट्रेन उज्जैन, रानी कमलापति, इटारसी होकर जबलपुर तथा कटनी स्टेशनों पर रुककर अनूपपुर, बिलासपुर मार्ग से कोलकाता की ओर जाएगी. तथा इस सफर में यात्रियों को विभिन्न धर्म स्थलों की यात्रा कराएगी इस दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए खानपान, निगरानी के लिए सीसीटीवी तथा अनाउंसमेंट की सुविधा भी मिलेगी जबलपुर से इस ट्रेन में लगभग एक सैकड़ा यात्रियों ने बोर्डिंग हेतु अपनी टिकट बुक की है और वे इस ट्रेन से सवार जबलपुर से यात्रा प्रारंभ करेगे. भारतीय रेल खान-पान एवं पर्यटन कार्पोरेशन द्वारा चलायी जा रही यह ट्रेन 25 मई को यात्रा पूर्ण करेगी/