जबलपुरदेशभोपालमध्य प्रदेशराज्य

जासूसी के आरोपों में घिरी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से उज्जैन पुलिस करेगी पूछताछ

एक साल पहले उज्जैन आई थी ज्योति मल्होत्रा, मंदिर के वीडियो किए थे पोस्ट

उज्जैन: पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के आरोपों में घिरी यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही हैं. अब यह जानकारी सामने आई है कि ज्योति मल्होत्रा एक साल पहले उज्जैन आई थी और उसने अपनी इस यात्रा के वीडियो अपने यूट्यूब चैनल पर पोस्ट किए थे. इन वीडियो में विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकालेश्वर मंदिर के दृश्य भी शामिल हैं, जिसके चलते अब मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं.

पुलिस टीम हरियाणा रवाना, करेगी पूछताछ

उज्जैन पुलिस इस मामले में अब सक्रिय हो गई है और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा से पूछताछ करने की तैयारी कर रही है. उज्जैन के एसपी प्रदीप शर्मा ने बताया कि उन्हें ज्योति मल्होत्रा के एक साल पहले उज्जैन आने की जानकारी मिली है. उन्होंने बताया कि इस मामले में एक टीम गठित की गई है, जो ज्योति से पूछताछ के लिए हरियाणा रवाना हो रही है. पुलिस यह जानने की कोशिश करेगी कि वह उज्जैन में किन-किन लोगों से मिली और कहां-कहां गई थी.

वीडियो में दिखे महाकाल मंदिर के दृश्य

ज्योति मल्होत्रा ने अपने यूट्यूब चैनल “travel with jo” पर अपनी हिसार से उज्जैन की ट्रेन यात्रा का लगभग 30 मिनट का और इंदौर से दिल्ली की बस यात्रा का लगभग 31 मिनट का वीडियो शेयर किया था. हैरान करने वाली बात यह है कि इस वीडियो में ज्योति ने विश्व प्रसिद्ध ज्योतिर्लिंग बाबा महाकालेश्वर मंदिर की एक क्लिप भी जोड़ी है. इस क्लिप में मंदिर का प्रवेश द्वार और गर्भगृह दिखाई दे रहा है, हालांकि वीडियो में ज्योति नजर नहीं आ रही है. इसके अलावा, वीडियो में ज्योति को उज्जैन स्टेशन पर ट्रेन से उतरकर अपनी यात्रा के अनुभव साझा करते हुए देखा जा सकता है.

इंदौर भी गई थी ज्योति, दो दिन के टूर पर थी

पुलिस को यह भी जानकारी मिली है कि ज्योति मल्होत्रा उज्जैन के साथ-साथ इंदौर भी गई थी. उसने इंदौर से दिल्ली की बस यात्रा का भी वीडियो बनाया था. इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि ज्योति दो दिन के टूर पर उज्जैन और इंदौर आई थी. पुलिस अब पूछताछ के बाद यह स्पष्ट करेगी कि ज्योति इन शहरों में कहां-कहां घूमी, किन लोगों से मिली और उसका असली उद्देश्य क्या था. फिलहाल, इन शहरों में घूमते हुए ज्योति का कोई अन्य वीडियो सामने नहीं आया है.

श्रद्धालुओं की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी: एसपी

एसपी प्रदीप शर्मा ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे बेझिझक उज्जैन आएं. उन्होंने कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा उनकी जिम्मेदारी है और यहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.

हिसार से उज्जैन की यात्रा में श्रद्धालुओं का किया था जिक्र

अपने वीडियो में ज्योति मल्होत्रा ने हिसार से उज्जैन के बीच आने वाले श्रद्धालुओं का भी जिक्र किया था. उसने बताया था कि श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए यह विशेष ट्रेन शुरू की गई है, जो दोपहर 2:10 बजे चलकर शाम 5:35 बजे उज्जैन पहुंचती है. वीडियो में उसने तिरुपति बालाजी, खाटू श्याम और जयपुर जैसे स्टेशनों से चढ़ने-उतरने वाले यात्रियों के बारे में भी जानकारी दी थी. उज्जैन स्टेशन पर उतरने के बाद ज्योति को ऑटो रिक्शा चालकों से बातचीत करते हुए भी देखा गया था.

इस पूरे मामले में अब उज्जैन पुलिस की पूछताछ महत्वपूर्ण होगी, जिससे यह पता चल सकेगा कि ज्योति मल्होत्रा का उज्जैन आने का मकसद क्या था और क्या वाकई में उसकी गतिविधियों से मंदिर की सुरक्षा को कोई खतरा था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
WhatsApp Icon Join Yashbharat App