सावन सोमवार पर सिद्धेश्वर नाथ मंदिर में आधी रात को भगदड़, 8 श्रद्धालुओं की मौत
बिहार के जहानाबाद में सावन सोमवार पर शिव मंदिर में बड़ा हादसा हो गया। इसमें 8 लोगों की मौत हो गई, करीब 15 लोग जख्मी हैं। सभी घायलों को जहानाबाद के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। रविवार रात को यहां श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा थी। रात 1.30 बजे जैसे ही मंदिर के गेट खोले गए। लोग एक दूसरे को कुचलते हुए निकल गए। मंदिर में भगदड़ मचने की सूचना मिलते ही वहां मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई। जहानाबाद डीएम अलंकृता पांडे ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया कि जहानाबाद जिले के मखदुमपुर में बाबा सिद्धनाथ मंदिर में भगदड़ में कम से कम सात लोगों की मौत हो गई और नौ घायल हैं। अब स्थिति नियंत्रण में है। वहीं, जहानाबाद के SHO दिवाकर कुमार विश्वकर्मा के अनुसार, ‘सूचना मिलते ही डीएम और एसपी घटनास्थल पर पहुंचे। स्थिति का जायजा लिया। कुल सात लोगों की मौत हुई है। हम लोगों के परिवार के सदस्यों से मिल रहे हैं और पूछताछ कर रहे हैं। मृतकों की शिनाख्त की जा रही है। इसके बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे जाएंगे।’
एनसीसी के लोगों ने भक्तों पर लाठियां चलाई
चश्मदीद ने बताया कि ये प्रशासन की कमी थी जिसके कारण ऐसा हुआ। वहां मौजूद लोगों ने मुझे बताया कि प्रशासन ने राष्ट्रीय कैडेट कोर (National Cadet Corps) के लोगों को सुरक्षा के लिए तैनात किया था और इन्होंने लाठी का प्रयोग भक्तों पर किया। जिसके कारण लोग भागने लगे और कुछ लोग गिर गए। ये पूरी तरह से प्रशासन की गलती है।
पुलिस हादसे की जांच में जुटी
पुलिस के मुताबिक यह सभी श्रद्धालु सावन के चौथे सोमवार को भोलेनाथ के जलाभिषेक के लिए मंदिर में इकट्ठा हुए थे। हालांकि अब तक साफ नहीं हो सका है कि मंदिर में भगदड़ कैसे मची। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जहानाबाद के एसएचओ दिवाकर विश्वकर्मा ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही खुद एसपी और डीएम ने मौका मुआयना किया है। उन्होंने बताया कि हादसे के कारणों की जांच कराई जा रही है। प्राथमिक सूचना के मुताबिक सबसे पहले जलाभिषेक की आपाधापी में यह घटना हुई है। मामले की विधिवत जांच कराई जा रही है।