सरकारी कुआं में बेटे पर पिता को गोली मारने का आरोप, पुलिस ने किया गिरफ्तार, घायल पिता का इलाज जारी

जबलपुर यश भारत ब्रेकिंग। घमापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सरकारी कुएं के पास रहने वाले सिक्योरिटी गार्ड जगदीश ठाकुर को पैर में गोली लगने की घटना से इलाके में सनसनी फैल गई। जगदीश ठाकुर के परिजनों ने आरोप लगाया है कि गोली उनके ही बेटे योगेश ठाकुर ने घर पर 11:45 मारी है। वहीं, गिरफ्तार योगेश का कहना है कि उसके पिता ने खुद ही गोली चलाई है।
गोली लगते ही जगदीश ठाकुर की पत्नी और परिजन उन्हें तुरंत आगा चौक स्थित एक निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उनका इलाज जारी है। परिजनों के गंभीर आरोपों के बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए योगेश ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया।
घायल को जिस अस्पताल में भर्ती कराया गया, वह कोतवाली थाना क्षेत्र में आता है। घटना की जानकारी मिलते ही कोतवाली पुलिस सक्रिय हुई और उखरी चौकी प्रभारी संजय गुर्जर तथा कोतवाली की टीम मौके पर पहुंच गई। परिजनों द्वारा लगाए गए आरोपों के आधार पर टीम ने मौके पर ही योगेश ठाकुर को गिरफ्तार कर लिया।
चौकी प्रभारी संजय गुर्जर ने बताया कि आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर घमापुर थाने को सौंप दिया गया है। वहां उससे पूछताछ की जाएगी और पूछताछ के बाद ही घटना की पूरी सच्चाई स्पष्ट हो पाएगी।







