टाटा सफारी से शराब की खेप ले जाते तस्कर पकड़ाया -आरोपी के पास से 3.49 लाख की अंग्रेजी शराब जब्त

टाटा सफारी से शराब की खेप ले जाते तस्कर पकड़ाया -आरोपी के पास से 3.49 लाख की अंग्रेजी शराब जब्त
भोपाल, यशभारत। सूखीसेवनिया थाना पुलिस ने कल एक शराब तस्कर को गिरफ्तार कर उसकी टाटा सफारी गाड़ी से 3.49 लाख रूपए कीमत की 252 लीटर अंग्रेजी शराब जब्त की है। आरोपी विदिशा से शराब की खेप लेकर भोपाल की ओर जा रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
थाना प्रभारी रामबाबू चौधरी ने बताया कि कल मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक व्यक्ति किसी चार पहिया गाड़ी से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब की खेप लेकर बायपास से गुजरने वाला है। इस सूचना के बाद दोपहर करीब साढ़े तीन बजे पुलिस टीम ने एसबी अस्पताल के पास बायपास चौराहा पर घेराबंदी कर विदिशा की ओर से आ रही टाटा सफारी एमपी 04 सीएल 6416 को रोका और उसकी तलाशी ली। इस दौरान पुलिस को टाटा सफारी गाड़ी से 28 पेटी 252 लीटर अंग्रेजी शराब मिली, जिसे पुलिस ने जब्त कर आरोपी विदिशा निवासी आदिल शेख पुत्र अनीश शेख(29) के खिलाफ आबकारी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है। पुलिस ने आरोपी की सफारी गाड़ी भी जब्त कर ली है। आरोपी के गाड़ी से मिली शराब की कीमत 3 लाख 49 लाख और टाटा सफारी गाड़ी की कीमत 12 लाख रूपए बताई जा रही है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसका पुरानी आपराधिक रिकार्ड खंगाल रही है। फिलहाल पुलिस आरोपी से शराब तस्करी के संबंध में पूछताछ कर रही है।







