छह बम लगाए हैं, एक करोड़ पहुंचा दो’, अमृतसर एयरपोर्ट को उड़ाने की धमकी
अमृतसर के श्री गुरु रामदास इंटरनेशनल एयरोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। उसकी पहचान गुरदेव सिंह उर्फ साबी के रूप में हुई है। वह फिरोजपुर का रहने वाला है। आरोपी को अदालत में पेश कर तीन दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने दो अन्य साथियों के नाम भी बताए हैं। वे फिलहाल फरार हैं। पुलिस उसके दो साथियों की तलाश में पुलिस जुटी है। इसके लिए जगह-जगह छापेमारी की जा रही है।
एयरपोर्ट पर छह बम लगाए, एक करोड़ रुपए पहुंचा दो
जानकारी के अनुसार इंडिगो एयरलाइंस के आधिकारिक ईमेल पर एक ईमेल के जरिए इंडिगो एयरलाइंस के रिसेप्शन काउंटर पर संदेश भेजा गया कि एयरपोर्ट पर छह बम लगा लगाए गए हैं। धमकी में कहा गया कि अगर उसके बताए पते पर एक करोड़ रुपए नहीं भेजे गए तो एयरपोर्ट को उड़ा दिया जाएगा। इसकी सूचना पुलिस को दी गई। सूचना पाकर तुरंत पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने एयरपोर्ट पर छानबीन की लेकिन कोई बम नहीं मिला। यह धमकी फर्जी निकली। इस बीच पुलिस ने मामला दर्ज कर धमकी देने वाले का पता लगाया और और गिरफ्तार कर लिया।
आईपी एड्रेस ट्रेस कर आरोपी तक पहुंची पुलिस
पुलिस आईपी एड्रेस को ट्रेस कर आरोपी तक पहुंची और उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने दो साथियों के भी नाम बताए। पुलिस कमिश्नर रणजीत सिंह ढिल्लों ने बताया कि आरोपी गुरदेव को गिरफ्तार कर उसे कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने आरोपी को तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। गौरतलब है कि दो महीने पहले चंडीगढ़ एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। मोहाली पुलिस और सीआईएसएफ ने मिलकर जांच शुरू की लेकिन यहां ऐसा कुछ नहीं मिला था।