जबलपुरमध्य प्रदेशराज्य

सदर बाजार में सनसनी: किराए के मकान से मिली महिला की रक्तरंजित लाश, साथ रहने वाला युवक लापता

जबलपुर यश भारत । सदर बाजार की गली नंबर 19 में उस समय हड़कंप मच गया जब एक मकान से तेज दुर्गंध आने पर पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने जब ताला तोड़कर घर के अंदर प्रवेश किया, तो वहां एक महिला की खून से लथपथ लाश पड़ी मिली।

जानकारी के अनुसार, मृतका पूर्व कैंट बोर्ड मेंबर किरण ठाकुर के मकान के ठीक बगल में स्थित विशाल केसरवानी के घर में किराए से रहती थी। बताया जाता है कि वह एक युवक के साथ पिछले एक वर्ष से यहां रह रही थी।

kmc 20251105 120927

घर पिछले तीन-चार दिनों से बंद था। दरवाजा खुलते ही पुलिस ने देखा कि महिला के सिर पर गंभीर चोट के निशान हैं, जिससे प्रतीत होता है कि किसी भारी वस्तु से वार कर उसकी हत्या की गई है।

साथ रहने वाला युवक गायब, हत्या का संदेह गहराया

महिला के साथ रहने वाला युवक मौके से लापता है। आशंका जताई जा रही है कि उसी ने हत्या को अंजाम देकर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

पहचान में मुश्किल, हाथ पर ‘कार्तिक-अंजू’ गुदा नाम बना सुराग

मकान मालिक सहित किसी को भी महिला या युवक का पूरा नाम-पता मालूम नहीं है। पुलिस अब महिला के हाथ पर गुदे “कार्तिक-अंजू” के नाम के आधार पर उसकी शिनाख्त का प्रयास कर रही है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button