यश भारत, डिंडोरी lडिंडौरी जिले के 7 जनपद पंचायतें महज 2 सीईओ के भरोसे संचालित हो रही है, जिससे शासन की योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में आ रही बाधाओं को देखते हुए कलेक्टर द्वारा जिले की विभिन्न जनपद पंचायतों में प्रशासनिक एवं वित्तीय प्रभारों के पुनर्वितरण संबंधी आदेश जारी किए गए हैं।
जारी आदेश के अनुसार मुख्य कार्यपालन अधिकारियों तथा अनुविभागीय अधिकारियों को जनपद पंचायतों का प्रभार सौंपा है।
जारी आदेश के अनुसार मेहदवानी जनपद पंचायत का प्रशासनिक एवं वित्तीय प्रभार श्री प्रमोद कुमार ओझा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सौंपा गया। शहपुरा जनपद पंचायत का प्रशासकीय प्रभार ऐश्वर्य वर्मा अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के पास रहेगा, वित्तीय प्रभार प्रमोद कुमार ओझा को सौंपा गया है। डिंडौरी जनपद पंचायत का प्रभार भी श्री प्रमोद कुमार ओझा को दिया गया है।अमरपुर का प्रशासनिक एवं वित्तीय प्रभार श्री लोकेश नारनोरे, मुख्य कार्यपालन अधिकारी को सौंपा गया है। समनापुर जनपद पंचायत का प्रभार भी लोकेश नारनोरे के पास रहेगा। करंजिया जनपद पंचायत का प्रभार अभय डिंगरसे डिप्टी कलेक्टर (परिवीक्षाधीन) को दिया गया है, जबकि वित्तीय प्रभार लोकेश नारनोरे को सौंपा गया है। वहीं बजाग जनपद पंचायत का प्रशासकीय एवं वित्तीय प्रभार रामबाबू देवांगन, अनुभागीय अधिकारी (राजस्व) को सौंपा गया है।
कलेक्टर द्वारा प्रशासनिक सुगमता एवं वित्तीय अनुशासन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से की गई है। आदेश में कहा गया है कि यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा तथा सभी संबंधित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में कार्यभार ग्रहण कर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित करें।
Back to top button