20 मार्च से लगेगा शहीद स्मारक में पुस्तक मेला
चार लाख छात्रों को मिल सकता है इसका फायदा 2, करोड़ 75 लाख के व्यापार का अनुमान

20 मार्च से लगेगा शहीद स्मारक में पुस्तक मेला
चार लाख छात्रों को मिल सकता है इसका फायदा 2, करोड़ 75 लाख के व्यापार का अनुमान
जबलपुर, यश भारत। जिले में 20 मार्च से 30 मार्च तक लगेगा पुस्तक एवं गणवेश मेला (जिला प्रशासन की पहल पर पालको को सस्ती दर पर उपलब्ध होगी शैक्षणिक सामग्री) जिले के सभी शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों की सभी प्रकार की पुस्तके एवं गणवेश सहित अन्य शैक्षणिक सामग्री उचित मूल्य पर जिला प्रशासन की पहल पर 20 मार्च से 30 मार्च तक शहीद स्मारक, गोल बाज़ार, जबलपुर में मिलेगी। मेले का समय शाम 4 बजे से रात्रि 9 बजे तक रहेगा। इस मेले में अभिभावक अपने बच्चो को प्रतिस्पर्धात्मक दर पर शैक्षणिक सामग्री दिला पायेगे । वर्तमान में जिले में सीबीएसई और इससे के लगभग 142000 छात्र अध्यनरत है वही एमपी बोर्ड के लगभग 95000 छात्र हैं वहीं एमपी बोर्ड के शासकीय स्कूलों में 165000 छात्र पढ़ रहे हैं जिन्हें इस मेले का फायदा मिलेगा। वर्तमान में जिले में सभी विद्यालयों में 4लाख छात्र/छात्रा अध्ययनरत हैं। इसमे 276.58 करोड़ रूपये का व्यापार होने का अनुमान हैं। मेले में प्रतिदिन सास्कृतिक कार्यक्रम, निःशुल्क केरियर परामर्श कन्या प्रोत्साहन योजना की जानकारी, पुलिस एवं सेना में जाने हेतु निःशुल्क परामर्श सहित शासन की विभिन्न महत्वाकांक्षी योजनाओं की जानकारी प्राप्त होगी। मेले में प्रारंभिक रूप से 82 दुकानों के लिए स्थान चिन्हित किया गया है। जिसे आवश्यकता पड़ने पर बढ़ाया भी जा सकता है । वही आवश्यकता महसूस होने पर मेले की तारीखों में परिवर्तन करके उसे अप्रैल के महीना में भी आगे बढ़ाया जा सकता है।