जबलपुर, यशभारत। सिविल लाइंस से डुमना रोड पर आज सुबह पाटन बायपास स्थित एक स्कूल की बस में आग लगने की घटना से हड़कंप मच गया।इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई । वक्त रहते सभी को बस से सुरक्षित उतार लिया गया। प्रत्यक्षदर्शी तपन मिश्रा ने यशभारत को जानकारी देते हुये बताया कि जैसे ही बस टेक पर चढऩे लगी, तभी उसमें शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गयी। वहां उपस्थित सीओडी के कर्मचारियों ने फायर ब्रिगेड को बुला कर आग पर काबू पाया। घटना डुमना रोड पर सुबह 11.15 बजे की है। स्टूडेंट्स और टीचर पिकनिक पर जा रहे थे, तभी बस में शॉर्ट सर्किट हुआ। ड्राइवर ने बस रोक दी। बच्चों को बाहर उतारा। फायर ब्रिगेड और नगर निगम की दो गाडिय़ों ने आग बुझाई।