
ड्यूटी में लापरवाही पर सख्ती: ट्रक हादसे के बाद ट्रैफिक पुलिस पर गिरी गाज
नो एंट्री में घुसे ट्रक से हुआ था बड़ा हादसा, पुलिसकर्मियों को किया जाएगा सस्पेंड
इंदौर, यशभारत। शहर में हाल ही में हुए एक गंभीर ट्रक हादसे के बाद ट्रैफिक पुलिस की ड्यूटी में लापरवाही सामने आने पर पुलिस विभाग ने सख्त रुख अपना लिया है। नो एंट्री में ट्रक घुसने और हादसे के लिए ज़िम्मेदार माने जा रहे पुलिसकर्मियों पर कार्रवाई की तैयारी शुरू हो गई है। पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने स्पष्ट चेतावनी दी है कि ड्यूटी में लापरवाही बरतने वाले किसी भी पुलिसकर्मी को **सीधे सस्पेंड** किया जाएगा।
गुरुवार को पलासिया स्थित पुलिस कंट्रोल रूम में वरिष्ठ अधिकारियों की आपात बैठक आयोजित की गई। बैठक में ट्रैफिक पुलिस की कार्यशैली की समीक्षा की गई और सुरक्षा व्यवस्था में सुधार के निर्देश दिए गए।
नो एंट्री ज़ोन में ट्रक कैसे घुसा?
यह सवाल तब उठा जब सुपर कॉरिडोर से लेकर वायरलेस चौराहे के बीच ट्रक के प्रवेश से बड़ा हादसा हो गया। शुरुआती जांच में पाया गया कि जिस स्थान से ट्रक नो एंट्री क्षेत्र में घुसा, वहां तैनात पुलिसकर्मी **अपनी ड्यूटी पर मौजूद नहीं थे**। कुछ पुलिसकर्मी **मोबाइल पर व्यस्त** थे, तो कुछ **आपसी बातचीत** में लिप्त दिखे। घटना के तुरंत बाद मीडिया रपोर्ट्स में यह लापरवाही उजागर हुई, जिसके बाद विभाग हरकत में आया।
पुलिस कमिश्नर का सख्त आदेश
पुलिस कमिश्नर संतोष कुमार सिंह ने साफ शब्दों में कहा है कि अगर कोई भी आरक्षक या अधिकारी ड्यूटी पॉइंट से गायब मिला, या किसी दुकान या टपरी पर बैठा नजर आया, तो उसे तत्काल निलंबित किया जाएगा। इसके साथ ही सभी ट्रैफिक पाइंट्स पर निगरानी बढ़ाने और सीसीटीवी कैमरे लगाने के निर्देश भी दिए गए हैं।
उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि नो एंट्री का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाए, और यदि किसी क्षेत्र में लापरवाही पाई जाती है तो बीट प्रभारी, यातायात निरीक्षक, थाना प्रभारी और ज़ोनल एसीपी तक पर कार्रवाई की जाएगी।
तकनीकी निगरानी बढ़ेगी
अब ट्रैफिक पाइंट्स पर तैनात पुलिसकर्मी बॉडी वार्न कैमरे पहनेंगे और इंटरसेप्टर व्हीकल्स के माध्यम से रियल टाइम निगरानी की जाएगी। ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों, विशेष रूप से रॉन्ग साइड आने और लेट टर्न लेने वालों पर विशेष नजर रखी जाएगी।
बस ऑपरेटरों पर भी होगी सख्ती
एडिशनल पुलिस कमिश्नर आर.के. सिंह ने जानकारी दी कि रास्ते में बस रोककर सवारी उतारने वालों पर भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बसों को तय स्टॉप पॉइंट्स पर ही रुकने के निर्देश दिए गए हैं।
सख्ती का असर दिखाई देने लगा
आदेश के अगले ही दिन गुरुवार शाम को शहर के सभी प्रमुख ट्रैफिक पाइंट्स और चौराहों पर पुलिसकर्मी **पूरी मुस्तैदी से तैनात** नजर आए। यह दिखाता है कि विभाग ने अब लापरवाही के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपना ली है।
संभावित बदलाव
सूत्रों के अनुसार, विभाग जल्द ही ट्रैफिक ड्यूटी सिस्टम में बड़े बदलाव कर सकता है। जिम्मेदारी तय करने के लिए हर पाइंट पर कैमरों के साथ पुलिसकर्मियों की मौजूदगी की डिजिटल ट्रैकिंग शुरू की जाएगी।







