सतना : कुएं में मिला 5 साल की बच्ची का शव, गांव में मची सनसनी
5 घंटे चली पुलिस की तलाशी - अपहरण की अफवाह से गांव में फैली दहशत

सतना,यशभारत। जिले के जुगलपुर गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई। संतशरण अनुरागी की 5 वर्षीय बेटी प्रियंका अनुरागी अचानक घर से लापता हो गई। परिवार ने कई घंटे तक खोजबीन की लेकिन बच्ची का कोई सुराग नहीं मिला। तभी घंटों की मशक्कत के बाद दुर्गा पंडाल के पीछे स्थित कुएं में बच्ची का शव बरामद किया गया है इसी बीच प्रियंका के चचेरे भाई ने दावा किया कि उसने किसी अज्ञात युवक को बच्ची को कार में बैठाकर ले जाते देखा। इससे पूरे गांव में अपहरण की अफवाह फैल गई।
पुलिस ने दिखाई तत्परता, यूपी सीमा तक हुई नाकाबंदी
सूचना मिलते ही एसडीओपी राजेश बंजारे और टीआई डी.आर. शर्मा मौके पर पहुंचे। यूपी सीमा तक नाकाबंदी कर हर वाहन की जांच की गई। आसपास के गांवों में भी पुलिस की टीमें लगाई गईं।
रात 12 बजे कुएं से मिला शव
लगातार 5 घंटे की सचिंग के बाद दुर्गा पंडाल के पीछे स्थित कुएं से बच्ची का शव बरामद हुआ। पुलिस ने कुएं में कांटा डालकर तलाशी ली, तब जाकर शव बाहर निकाला जा सका। प्रियंका के परिजनों ने इसे हादसा बताया। उनका कहना है कि खेलते समय बच्ची कुएं में गिर गई होगी। चचेरे भाई ने किसी और को कार में बैठते देख गलतफहमी में अफवाह फैला दी। जांच जारी पुलिस ने बच्ची का शव जानकीकुंड अस्पताल भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो सकेगा कि बच्ची की मौत हादसा थी या इसके पीछे कोई और कारण। फिलहाल पुलिस सभी पहलुओं पर गहराई से जांच कर रही है।







