
संभल: बड़ा रेल हादसा टला! स्टॉप तोड़कर रोड किनारे जा पहुंची मालगाड़ी
चंदौसी, संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में गुरुवार देर रात एक बड़ा रेल हादसा टल गया। चंदौसी रेलवे स्टेशन पर खाद लेकर आई एक मालगाड़ी ने 16 नंबर रेल लाइन के डेड-एंड स्टॉप को तोड़ दिया और खंभे, पेड़ व इलेक्ट्रिक लाइन को गिराते हुए रोड किनारे तक जा पहुंची।
हादसा रात 2 बजे उस वक्त हुआ जब मालगाड़ी को 16 नंबर रेल लाइन पर सेंटिंग किया जा रहा था। ट्रेन ने लाइन के आखिर में लगे स्टॉप को पार किया और तेजी से आगे बढ़ी।
25,000 वोल्ट का खतरा टला
गनीमत रही कि मालगाड़ी ट्रैक से उतरने के बाद सड़क तक नहीं पहुंची। सबसे बड़ी राहत की बात यह रही कि ट्रेन की चपेट में आए 25,000 वोल्ट के बिजली के तार टूटने के बावजूद जमीन पर नहीं गिरे, जिससे एक बड़ा विद्युत हादसा होने से बच गया।
हादसे पर SS का गैर-जिम्मेदाराना रवैया
हादसे की जानकारी लेने जब मौके पर पहुंचे मीडियाकर्मियों ने रेलवे सुप्रीटेंडेंट (SS) राजू कुमार से बात करने की कोशिश की, तो उनका व्यवहार बेहद गैर-जिम्मेदाराना रहा। SS राजू कुमार ने कैमरे पर हाथ चलाया और बदतमीजी की। बिना कोई जानकारी दिए, वह अपनी बाइक लेकर मौके से भाग खड़े हुए।







