Safari का अब बोरिया बिस्तरा लपटने आ रही है Mahindra की दबंग SUV, झन्नाटेदार फीचर्स के साथ शक्तिशाली इंजन

हमारे प्रेरणा स्रोत आशीष शुक्ला,
Safari का अब बोरिया बिस्तरा लपटने आ रही है Mahindra की दबंग SUV, झन्नाटेदार फीचर्स के साथ शक्तिशाली इंजन जी हाँ आपको बता दे की भारतीय बाजार में Mahindra का लेटेस्ट XUV700 तुरुप का इक्का हो चूका है,पेश जी हाँ यह कार अपने लोहे जैसी मजबूती और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) जैसे फीचर्स के साथ काफी आकर्षित की जा रही है।
Safari का अब बोरिया बिस्तरा लपटने आ रही है Mahindra की दबंग SUV, झन्नाटेदार फीचर्स के साथ शक्तिशाली इंजन

जिसका अब प्रत्यक्ष प्रमाण कंपनी ने भारत में लॉन्च होने के सिर्फ 29 महीनों के भीतर इस कार की 150,000 यूनिट्स बिक्री हो चुकी हैं। Mahindra XUV700 को भारतीय मार्केट में अगस्त 2021 में लॉन्च किया गया था। अभी तक 12 महीनों के भीतर Mahindra XUV700 की 50,000 यूनिट्स और 21 महीनों के भीतर 100,000 यूनिट्स की बिक्री हो गई है।
पूर्व विधायक दिलबाग सिंह के घर मिला कुबेर का खजाना, विदेशी बंदूकें, सोने की छड़ें, कई कार्टन शराब

यह SUV कार कई इंजन विकल्पों में दी गयी है। इसका 2 लीटर का टर्बोचार्ज्ड mStallion इंजन अधिकतम 200 hp की पावर और 380 Nm का टॉर्क जनरेट पैदा करता है। साथ ही, 2.2 लीटर का mHawk डीजल इंजन 155 एचपी का पावर के साथ 360 एनएम टॉर्क पैदा करता है।
Maruti कंपनी की शानदार कार बनी अब माइलेज की रानी, कंटाप फीचर्स और बाहुबली इंजन के साथ देखे लुक

Mahindra XUV700 के इंटीरियर में 10.25-इंच स्क्रीन लगा हैं, जिसमें Amazon Alexa वर्चुअल असिस्टेंट के लिए वॉयस कमांड भी शामिल है। अन्य फीचर्स में वायरलेस चार्जर, पैनोरमिक सनरूफ, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, ऑटो बूस्टर हेडलाइट्स के साथ लेदर अपहोल्स्ट्री, 3डी सराउंड साउंड के साथ कस्टम निर्मित सोनी 12 स्पीकर सेटअप, इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक शामिल किया हैं।

अब Mahindra XUV700 की मौजूदा बाजार कीमत 14.01 लाख रुपये से शुरू होकर 26.18 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक है। साथ ही इस कार का मुकाबला Tata Harrier, Tata Safari, MG Hector, Hector Plus, Kia Carens और Hyundai Alcazar से किया जा सकता है।
यह भी पढ़े :-
Safari का अब बोरिया बिस्तरा लपटने आ रही है Mahindra की दबंग SUV, झन्नाटेदार फीचर्स के साथ शक्तिशाली इंजन