नामांकन के बाद संपत्तियों के आकलन का दौर:- किस विधायक के पास कितनी चल अचल संपत्ति , चौराहों पर चर्चा का विषय

Thank you for reading this post, don't forget to subscribe!
जबलपुर यश भारत। विधानसभा चुनाव में नामांकन को लेकर अब सोमवार तक का समय शेष रह गया है। शुक्रवार को 4 घंटे और सोमवार को 4 घंटे नामांकन पत्र दाखिल करे जा सकते हैं। नामांकन पत्र दाखिल करे जाने के साथ ही उसमें बताई गई संपत्तियों को लेकर भी चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है। एक ओर जहां धनवान प्रत्याशियों के धन का आकलन किया जा रहा है वहीं दूसरी तरफ यह भी देखा जा रहा है कि चुनाव में कौन सबसे कमजोर आर्थिक स्थिति का प्रत्याशी है। हालांकि अभी नामांकन के लिए दो दिनों का समय है, ऐसे में और भी प्रत्याशी सामने आ सकते हैं। जिसके बाद ही स्पष्ट होगा कि कौन सबसे धनवान विधायक है और कौन सबसे कमजोर आर्थिक स्थिति वाला।

संपत्तियों की मिल रही जानकारी
प्रत्याशियों द्वारा जो शपथ पत्र प्रस्तुत किया जा रहा है उसमें प्रत्याशियों के चल अचल संपत्ति की जानकारी के साथ-साथ उनके ऊपर दर्ज आपराधिक मामलों की जानकारी भी देनी होती है। ऐसे में आम जनता अपने नेताओं की संपत्ति के बारे में जानने को लेकर सबसे ज्यादा इच्छुक है। गुरुवार को पश्चिम से भाजपा प्रत्याशी राकेश सिंह कैंट से भाजपा के प्रत्याशी अशोक रोहाणी और बरगी से भाजपा के प्रत्याशी नीरज सिंह के साथ पाटन से कांग्रेस प्रत्याशी नीलेश अवस्थी ने अपना फार्म जमा किया जिसके साथ उनकी संपत्तियों का विवरण भी दिया गया है।
इन की है चर्चा,,,,
संपत्ति को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा में पश्चिम विधानसभा है जहां तरुण भनोत और राकेश सिंह कांग्रेस- बीजेपी की ओर से प्रत्याशी हैं। एक ओर जहां तरुण भनोत व्यवसायिक घराने से आते हैं ऐसे में लोग उनकी संपत्ति जानने को लेकर सबसे ज्यादा इच्छुक हैं। वहीं राकेश सिंह चार बार से सांसद हैं। ऐसे में उनकी संपत्ति को लेकर भी लोगों मे कुतूहल था । हालांकि उनके नामांकन के दौरान उन्होंने अपनी चल अचल संपत्ति की जानकारी सार्वजनिक की है। अब तरुण भनोत की संपत्ति सामने आने के बाद दोनों की तुलना की जाएगी। इनके अलावा पनागर से भाजपा प्रत्याशी इंदु तिवारी पाटन से भाजपा प्रत्याशी अजय बिश्नोई की संपत्तियां को लेकर भी सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है।