जबलपुरभोपालमध्य प्रदेशराज्य
खून के प्यासे हो रहे रिश्ते : पोते ने कुल्हाड़ी से की दादा की हत्या
डिंडौरी | बजाग पुलिस ने सैलवार गांव में हुई बुजुर्ग की हत्या के मामले में उसके पोते आरोपी रंजीत उईके को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। पुलिस ने हत्या की वजह जमीनी विवाद बताया है।
बताया जाता है कि सैलवार गांव के शिव कुमार मरकाम ने जानकारी दी कि उसके ससुर बैसाखु उईके कि अज्ञात व्यक्ति ने गला काट कर हत्या कर दी है। पिछले दस साल से ससुर हमारे साथ रह रहे थे। पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर पूछताछ की तो परिजनों ने जमीनी विवाद को लेकर आशंका जताई थी।
हत्या का अपराध दर्ज कर पोते रंजीत उईके से पूछताछ की गई। तो पता चला कि उसने कुल्हाड़ी मारकर हत्या की है। पुलिस ने आरोपी की निशानदेही पर सिलगी नदी से कुल्हाड़ी बरामद कर ली है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।