50 फीट ऊँचाई में पहुँचकर 3 बच्चों के पिता ने लगा ली फांसी : क्षेत्र में हड़कंप

मंडला | जिले के थाना बीजाडांडी अंतर्गत वन ग्राम सलैया तीन बच्चे के पिता ने फांसी लगा कर जीवन लीला समाप्त कर ली।
वही सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार महेश पिता दलपत वरकड़े 30 वर्ष वनग्राम सलैया निवासी ने तकरीबन ग्यारह बजे तहसील कार्यालय के सामने स्वयं के खेत में लगे कोहा के पेड़ में रस्सी से फांसी लगा ली कारण अज्ञात बताया जा रहा है।
ग्रामीण की सूचना पर पुलिस मोके पर पहुंच ग्रामजन के सहयोग से मृतक को पेड़ से उतारा गया पंचनामा बना कर पीएम करवा परिजनों को शव सौँपा गया, वही स्थानीय लोगो ने बताया कि मृतक बंदर की तरह किसी भी पेड़ चढ़ने में माहिर था,औऱ चर्चा यह भी चल रही है, कि मृतक को खेत की और भागते हुए देख रोकने की कोशिश की पर यह बहुत तेज दौंड लगा 50 फिट ऊपर चढ़ फांसी लगा ली इस सबंध में कारण जाना चाहा तो फाँसी लगाने के कारण का पता नहीं लग सका और स्थानीय पुलिस वजय पता साजी कर जाँच कर रही है।