रांझी की जनता का एमपीईबी पर आरोप-वोल्टेज ऐसा की बल्ब से ज्यादा दिए में रोशनी, प्रचंड गर्मी में बीती रात बिजली ने रांझी की जनता को जमकर रूलाया,हर दिन का हुआ रोना

जबलपुर यश भारत।बीती रात रांझी पूरी तरह अंधेरे में डूबा रहा। सुबह होने तक चिलचिलाती गर्मी के बीच बिजली न मिलने से लोग लगातार परेशान रहे। पानी की भी किल्लत उठानी पड़ी। लाइन में फाल्ट से पूरे क्षेत्र की लाइट गुल रही। इससे लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। रात करीब 11 बजे चंद मिनट के लिए बिजली तो आई लेकिन फिर गुल हो गई। ऐसी स्थिति पूरी रात भर बनी रही। सुबह होते तक लाइट नहीं आई,गर्मी के दिनों में बिजली की किल्लत से जहां लोगों की नींद उड़ी रही। वही मोटर आदि न चल पाने से पानी की किल्लत से भी जूझना पड़ा। नलों पर पानी के लिए भीड़ रही। गृहणियों को कि चूल्हा चौका करने में भी परेशानी उठानी पड़ी। अधिकांश के मोबाइल भी डिस्चार्ज हो गए। गृहणी मीरा ने बताया कि बिजली न रहने से रात भर बच्चे परेशान रहे। वाटर पंप न चलने से पानी भी न मिल सका। बिलपुरा निवासी गृहणी रानी ने बताया कि घर के पुरुष सुबह कामकाज को जाते हैं, रात भर बिजली न रहने से नींद पूरी नहीं हुई। चूल्हा चौक भी अंधेरे में करना पड़ा। मेडिकल की पढ़ाई कर रहे युवक अंकित ने कहा कि बिजली बाधित होने से मोबाइल भी चार्ज नहीं हो पाए। दुकानदार जमुना प्रसाद ने कहा कि रांझी के लिए कोई नई बात नहीं है। यहां आए दिन फाल्ट होते है। कहा वोल्टेज ऐसा की बल्ब से ज्यादा दिए में रोशनी होती है। अधिकारियों ने बताया कि लोड पड़ने से लाइन क्षतिग्रस्त हो गई है। लाइन में जगह जगह फाल्ट हुआ है। जिसे ठीक किया जा रहा है।